लखनऊ। पशुधन प्रसार अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश का द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन /चुनाव दिनांक 28.09.2024 को पशुपालन विभाग निदेशालय के प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। इस प्रान्तीय अधिवेशन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कार्यरत लगभग 1300 पशुधन प्रसार अधिकारियों ने प्रतिभाग किया । प०प्र०अ० संघ के कुल 6 पदों पर हुए चुनाव में 1244 अधिकारियों ने मतदान किया । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद पर रविंद्र यादव जनपद लखनऊ, प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार प्रजापति जनपद सिद्धार्थनगर, प्रदेश महामंत्री पद पर पी०सी० सुमन जनपद सुल्तानपुर
कोषाध्यक्ष पर अखिलेश पांडे जनपद कन्नौज, संयुक्त मंत्री पर श्री हरीश सिंह जनपद गोंडा तथा ऑडिटर पद पर श्रीमती शालिनी गुप्ता जनपद सीतापुर निर्वाचित हुई |
इस अवसर पर अध्यक्ष और महामंत्री द्वारा द्विवार्षिक सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया और संघ की तरफ से सभी सदस्यों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया ।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद डॉक्टर नरेश कुमार सिंह कार्यकारिणी का साथ देने और संवर्ग की हर प्रकार की सहायता उच्च स्तर पर प्रदान करने का आश्वासन दिया जिस पर वर्तमान कार्यकारिणी के निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा विशेष आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के निदेशक प्रशासन एवं विकास डॉ० पी०एन० सिंह तथा डॉ० ए०के० वर्मा अपर निदेशक ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को आशीर्वाद दिया