लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट, लखनऊ द्वारा दिनांक 16.10.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 19.10.2024 तक चलने वाले 'सिलवर जुबली' का प्रथम दिन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। संस्थान के अधिशाषी निदेशक व संस्थापक ई० पंकज अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह शिक्षण संस्थान अपनी स्थापना के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण कर लिये है जिसमें संस्थान ने अपनी उपलब्धियों से अनेक मील के पत्थर स्थापित किये है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएँ दी तथा कार्यक्रम का जश्न मनाने के लिए सभी का उत्साहवर्धन किया एवं आगामी भविष्य को संवारने की प्रेरणा दी।
संस्थान की अतिरिक्त अधिशाषी निदेशिका एवं सह-संस्थापिका इं० पूजा अग्रवाल जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से सभी में उत्साह, ऊर्जा व आत्म-गौरव की भावना का संचार किया। उन्होंने कहा कि यह शिक्षण संस्थान एक ऐसी विशिष्ट शिक्षण संस्थान है जिसमे अद्वितीय शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास व चहुमुखी विकास पर विशेष बल दिया जाता है जिससे उनकी सम्पूर्ण प्रतिभा का निखार हो सके। उन्होंने आगे सम्बोधित किय कि गत 25 वर्षों में इस संस्थान का अनवरत उत्कृष्ट शिक्षा व छात्र-छात्रओं को उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करना / राष्ट्र व समाज सेवा के लिए प्रेरित करना है।
संस्थान के संरक्षक एवं सचिव महोदय नागेन्द्र कुमार अग्रवाल ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, पदाधिकारियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं को इस 25 वर्षों के लम्बे सफर में सहभागिता निभाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
संस्थान की सलाहकार सुश्री आरुषि अग्रवाल जी इस अवसर पर कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सभी का उत्साहवर्धन किया।
संस्थान के निदेशक प्रो० (डा०) भावेश कुमार चौहान ने सभी को सम्बोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि इस परम पावन अवसर को यादगार एवं चिर स्थायी बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। 25 वर्षों का सफरनामा बहुत लम्बा एवं यादगार होता है। इन विगत वर्षों के अन्तराल में संस्थान ने अनेक क्षेत्रों शिक्षा, खेलकूद, मेधा, तकनीक, प्रतिभा एवं व्यक्तित्व विकास वं सांस्कृतिक पटल पर बहुत सारी उपलब्धियों हासिल की है तथा आगे और ऊँचाईयों को छूने का दृढ़ संकल्प है।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षणं शास्त्रीय नृत्य शिव तांडव, महिषासुर मर्दिनी प्रस्तुति, कालेज डंप (कमेडी शो), फ्रेशर्स व डांडिया नाइट, आदि रहे।
उक्त कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य एवं मीडिया संयोजक डा० बॉबी डब्लू लॉयल, उपनिदेशक (शैक्षणिक), डा० फिरोज अहमंद, डा० इन्दु प्रभा सिंह, डा० एस० अली, डा० शैलेश टंडन, सांस्कृतिक सचिव इं० मयंक कुमार आदि उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।