खास खबर

स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं ने निकाली भव्य तिरंगा रैली

गौरव तिवारी राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
अटरिया सीतापुर:- स्वतंत्रता दिवस पर अटरिया रघुनाथपुर से 15 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। सभी युवाओं का जोश ओत प्रोत दिखा। तिरंगा यात्रा रघुनाथपुर से मदनापुर, जजौर, मनवा अतरौली मार्ग से होते हुए, एन एच 24 हाइवे से अटरिया कस्बे का भ्रमण कर अटरिया नाला रोड से बनौगा होकर नई गढ़ी धरावा स्थिति महादेवा बाबा स्थान पर भव्य तिरंगा रैली को विराम दिया गया। तिरंगा रैली का आयोजन दिलीप कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, व सचिन यादव की देख रेख मे किया गया , जिसमें तमाम कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही । कार्यक्रम की शुरुआत रघुनाथपुर दुर्गा माता मंदिर से ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में लगभग तीन सौ से चार सौ मोटरसाइकिल ई रिक्शा कार व सैकड़ो की संख्या में पदयात्री शामिल रहे तिरंगा यात्रा में क्षेत्र के प्रतिष्ठित व सम्मानित एम एल सी श्री पवन सिंह चौहान, किसान यूनियन नेता दादाजी श्री मयंक सिंह चौहान, दादाजी श्री संदीप सिंह दादाजी रवि सिंह, दादाजी सनोद मिश्रा सहित क्षेत्र के बेरसापुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार, जजौर प्रधान प्रतिनिधि विनोद दिक्षित, व क्षेत्रीय विधायक माननीय मनीष रावत, पंकज यादव, जिला पंचायत सदस्य कन्हैया भारती, हुआ समाजसेवी युवा अंकित गिरी, तेज प्रताप सिंह, अंकु सिंह, प्रभात कुमार यादव,भी रैली में शामिल हुई तिरंगा यात्रा में समस्त थाना स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम में आए एमएलसी सीतापुर पवन सिंह चौहान ने समस्त कार्यकर्ताओं व रैली की जमकर प्रशंसा की व विद्यालय प्रबंधक दयाशंकर जी वह उनके विद्यार्थियों की जमकर प्रशंसा की पवन सिंह चौहान रैली कार्यक्रम में उपस्थित होकर रैली कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम किया सभी प्रतिष्ठित व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा लगभग तीन से चार किलोमीटर पैदल चलकर युवाओं में जोश भर दिया कार्यक्रम का समापन प्रसिद्ध तीर्थ स्थल महादेव बाबा नई गढ़ी मैं ओम साईं नाथ इंटर कॉलेज में की गई, समापन के पूर्व सम्मान समारोह उसी के साथ-साथ तहरीर भोजन पान की व्यवस्था की गई जलपान के उपरांत समापन किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक व आयोजक दिलीप कुमार रघुनाथपुर व संदीप सिंह, रहे। समस्त युवा टीम द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों का प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया जिसमें सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही कार्यक्रम में प्रमुख कार्यकर्ता शैलेंद्र यादव, पिंटू कुमार, प्रदीप कुमार, सुजीत कुमार, संजय चौधरी, गौरव मिश्रा, अमन राज, देशराज यादव, प्रांशु कुमार, आनंद श्रीवास्तव, अभय प्रताप सिंह, चंद्रकांत मिश्रा, अभय प्रताप, चंद विश्वकर्मा, नफीस अहमद, सुजीत यादव, देवेंद्र कुमार, गौरव कुमार, इतिहास लोगों ने कार्यक्रम को बहुत ही वहीं दूसरी तरफ अटरिया के लहुरिवान तथागत गौतम बुद्ध जन जाग्रति समिति लहुरिवान में झंडा रोहण किया गया जिसमें बजरंग दल लहुरिवान के अध्यक्ष राजेश कुमार अवस्थी प्रधान ओमकार यादव बृजलाल गौतम नितेश अवस्थी विकास शुक्ला निहारिका अवस्थी वैष्णवी यादव आदि मौजूद रहे शांत पूर्वक व शुभ व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।