खास खबर

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत मंझनपुर बीआरसी में आयोजित हुई प्रतियोगिता,विजेता हुए पुरस्कृत।

शुभम यादव राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र।

कौशाम्बी जिले में परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के छात्र/छात्राओं में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के विविध अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान की प्रकृति, प्रक्रियाओं और विधियों की सम्यक समझ विकसित किये जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र मंझनपुर में ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विकास खंड के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चयनित बच्चों ने प्रतिभाग किया।तीन स्तरों पर आयोजित इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्र्त करने वाले 10 बच्चों का चयन जनपद स्तर की प्रतियोगिता हेतु किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान के पंखों से ही उन्नति की ऊँची उड़ान भरी जा सकती है। उन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कार स्वरुप ट्रॉफी, स्टेशनरी का सामान,प्रशस्ति पत्र व जनपद स्तरीय प्रदर्शनी हेतु मॉडल निर्माण के लिए बच्चों को निर्देशित किया गया।
प्रतियोगिता में यूपीएस पिंडरा सहावनपुर की हेमा, यूपीएस कुंवाडीह के कुलदीप,यूपीएस रसूलपुर उखैया के दीपक, यूपीएस अमीनपुर संवरो के उमेश,यूपीएस टेन शाह आलमाबाद की निर्जला, यूपीएस अगियौना के अजीत,यूपीएस मंझनपुर के मोनू,यूपीएस खोरा के आर्यन,यूपीएस कुंवाडीह के अभय और यूपीएस बैशकांटी के बुधई का चयन सर्वश्रेष्ठ 10 में हुआ।जिसमे जिला स्तर हेतु 5 छात्रों हेमा,कुलदीप,दीपक,उमेश और निर्जला का चयन हुआ।
कार्यक्रम में ओम दत्त त्रिपाठी, अतुल प्रकाश प्रजापति,अनूप कुमार वर्मा, मायापति त्रिपाठी,कृष्णकांत तिवारी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।