खास खबर

धूमधाम से सम्पन्न हुआ मण्डलीय कला उत्सव 2024

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।कला उत्सव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय की माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, उसे पोषित करने, प्रस्तुत करने, कला को बढ़ावा देने की पहल है। कला शिक्षा (संगीत, नाटक, नृत्य, दृश्य कलाऐं एंव ललित कलाएँ) के सन्दर्भ में की जा रही यह पहल राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, 2005 एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं पर आधारित है। विद्यार्थियों को एक समन्वित मंच उपलब्ध कराने का प्रयास ही इस उत्सव की एक परिकल्पना है, जहाँ सामान्य, दिव्यांग (विशेष आवश्यकता समूह वाले विद्यार्थी), भिन्न-भिन्न क्षमताओं और विभिन्न आर्थिक सामाजिक पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थी एक साथ अपनी क्षमताओं को विस्तारित कर कला जगत में स्वयं को स्थापित कर सकें।
• उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आज दिनांक 28 सितम्बर 2024 को पॉयनियर मॉटेसरी इण्टर कॉलेज एल्डिको ब्रांच में मण्डल स्तरीय कला उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें लखनऊ मण्डल के समस्त जनपदों (उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी व हरदोई) से चुने हुए लगभग 78 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
• आयोजन के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश सुरेन्द्र कुमार तिवारी रहे। कार्यक्रम की शुरूआत संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक, लखनऊ मण्डल डॉ0 प्रदीप कुमार, उप शिक्षा निदेशक, माध्यमिक, लखनऊ मण्डल, रेखा दिवाकर द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही पॉयनियर मॉन्टेसरी इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा गणेश वन्दना कर की गई।
• प्रत्येक विधा के मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञ के रूप में निर्णायक की भूमिका में आशुतोष वर्धन, अंजू पालीवाल(विशेषज्ञ दृश्य कला) संजीव राय, साक्षी त्रिपाठी(विशेषज्ञ नृत्य) सुचिका सुमीत नोटानी, सुश्री ज्योति गुप्ता(विशेषज्ञ थिएटर) शालिनी अग्रवाल(विशेषज्ञ पारम्परिक कहानी वाचन) डॉ0पवन तिवारी(विशेषज्ञ तबला) कुसुम वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव(विशेषज्ञ संगीत गायन) द्वारा अपनी अपनी विधाओं में प्रतिभागियों का बारीकी से मूल्यांकन किया गया।
• इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक, उ0प्र0 विष्णु कान्त पाण्डेय द्वारा प्रथम पायदान पर आये छात्र/छात्राओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
• कार्यक्रम का संचालन गार्गी आर्या द्वारा किया गया। संयोजक के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) रावेन्द्र सिंह बघेल, सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जय शंकर श्रीवास्तव, सह निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय उत्तर प्रदेश मनीषा द्विवेदी, विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल डॉ0 दिनेश कुमार, पॉयनियर मॉन्टेसरी इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक ब्रजेन्द्र सिंह, व प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह उपस्थित रहीं।
मण्डलीय कला उत्सव के परिणाम
1. संगीत गायन में एस0के0डी0 एकेडमी विक्रान्त खण्ड, जनपद लखनऊ में अध्ययनरत ईशान निगम, सृष्टि सिंह, संस्कृति श्रीवास्तव, शाल्वी, अंशिका श्रीवास्तव ने सामूहिक रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया।
2. संगीत वादन में मनीपाल पब्लिक स्कूल, ओमेक्स सिटी, रायबरेली रोड जनपद लखनऊ में अध्ययनरत अर्चित श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
3. पारम्परिक कहानी वाचन में भारती बालिका विद्यालय जनपद लखनऊ में अध्ययनरत सुहानी देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
4. थिएटर में राजकीय जुबिली इ0का0 जनपद लखनऊ में अध्ययनरत दीपक, शुभम, आयुष, राजवीर गौतम व अमित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
5. दृश्य कला में अभिनव उच्चतर मा0वि0दूरभाष नगर जनपद रायबरेली में अध्ययनरत खुशी शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
6. नृत्य कला में वैदिक कन्या इण्टर कॉलेज, गणेशगंज, जनपद लखनऊ में अध्ययनरत खुशी रस्तोगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
• मण्डलीय नोडल आकांक्षा पाठक ने बताया कि विजेताओं के अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों, शिक्षक अनुरक्षकों और जनपदीय नोडल को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।