अलीगढ़।
आलिग्स फाउंडेशन ने अलीगढ के रेयाज़ कॉलोनी स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में मुशायरे का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध कवि और एंकर डॉ. ओवैस जमाल समशी ने की। डॉ. मुजीब शेज़र मुख्य अतिथि थे, और श्री मुशर्रफ मेहज़ार सम्मानित अतिथि थे। श्री नसीम नूरी रानाके महफ़िल थे और श्री खालिद अंसारी कार्यक्रम के संयोजक थे। डॉ. एम. वसी बेग "बिलाल" अलीग, मैनेजिंग ट्रस्टी ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। अलीग्स फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती अस्मा परवीन बेग ने सभी कवियों और आयोजन सचिव को हार्दिक धन्यवाद दिया। जिन कवियों ने अपनी कविताएँ सुनाईं वे थे श्री आतिफ शेख, श्री फ़राज़ मुजीब, डॉ. कमाल मुजीबी, श्री अदब पगस्वी, श्री दानिश मेहरारवी, श्री आफताब कामिल, डॉ. वसी बेग "बिलाल" अलीग, श्री मुशर्रफ मेहज़ार, डॉ. नसीम नूरी , डॉ. मुजीब शेज़र, और डॉ. सैयद ओवैस जमाल शमशी। मास्टर ज़कवान बेग और हमदान बेग ने पवित्र कुरान की आयतें पढ़ीं। रुमैसा बिन्ते वसी और सुन्दुस बिन्ते शफ़ी ने कविताएँ सुनाईं। इस कार्यक्रम में श्री मुजाहिद रज़ा, श्री नदीम वारसी, श्री मसूद और डॉ. राहत ने सक्रिय रूप से भाग लिया।