खास खबर

सीडीओ ने किया सरसवां ब्लाक का निरीक्षणः बीडीओ सहित क्षेत्र विकास से जुड़े ड्यूटी पर मिले तैनात, परिसर में गंदगी जताई नाराजगी।

शुभम यादव राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र।

कौशाम्बी
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अजीत कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को ब्लाक सरसवा का अचानक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की। जबकि अधिकांश अधिकारी उपस्थित थे, सीडीओ ने परिसर में भवनों की स्थिति और साफ-सफाई की कमी पर नाराजगी व्यक्त की। इस निरीक्षण में विकास खंड सरसवा के ब्लाक विकास अधिकारी (बीडीओ) राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) आशीष मिश्र, प्रभारी सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मार्तण्ड सिंह, सहायक विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार साहू, लेखाकार अमित राज सोनी और अन्य कर्मचारी मौजूद थे। सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बीडीओ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विकास खंड कार्यालय के भवनों का नियमानुसार जीर्णोद्धार कराया जाए। उन्होंने कहा, "कार्यालय की मरम्मत समुचित ढंग से कराई जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सीडीओ के इस निरीक्षण से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रशासनिक स्तर पर विकास कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों को लापरवाही के प्रति सतर्क रहने का संदेश दिया गया है, ताकि विकास कार्यों की स्थिति में सुधार लाया जा सके।