खास खबर

स्वच्छ्ता में भागीदारी विषय पर हुई प्रतियोगिताएं

लखनऊ।स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के अंतर्गत विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-चैतराम ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों के क्रम में दिनांक 14 सितम्बर 2024 से दिनांक 02 अक्टूबर, 2024 तक "स्वच्छता ही सेवा' अभियान चलाकर स्वच्छ भारत दिवस मनाने के लिए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में परिसर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई । संकाय के डॉ. आकाश वेद के साथ संकाय के सहायक आचार्य डॉ जयबीर सिंह, डॉ नीलकण्ठ मणि पुजारी, डॉ विकास चौधरी, सुश्री प्रिया आर्या, सुश्री अंजलि सिंह और आफिस स्टॉफ शुभांश त्रिपाठी तथा छात्र-छात्राओं ने परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। इस अवसर पर छात्रों के लिए स्वच्छता की भागीदारी, सफाई / खाद्य पदार्थ की
चुनौती विषयों पर चित्रकला, रंगोली, वाद-विवाद और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

इसी क्रम में कल छात्रों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को जागरूक किया जाएगा