लखनऊ। बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय प्रतिष्ठान, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संस्था समर्पण सेवा संस्थान गोमतीनगर लखनऊ द्वारा आयोजित "सन्त महर्षि बालमीकि जयन्ती" स्थान अवनीन्द्र एकेडमी विज्ञान खण्ड-1 गोमतीनगर लखनऊ में दिनोंक- 16 अक्टूबर 2024 को कला प्रतियोगिता के बाद, 17 अक्टूबर 2024 दिन-वृहस्पतिवार, समय प्रातः 11.00 बजे से शुरू कार्यक्रम, सफलता पूर्वक समाप्ति तक सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि ममता रावत पार्षद चिनहट लखनऊ व विशिष्ठ अतिथि- सुनीता सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ उपस्थित हुई। दीप प्रज्वलित के बाद मंच संचालन की श्रंखला में अवनीन्द्र एकेडमी के कुशल प्रशिक्षकाओं के उदबोधन से सन्त महर्षि बालमीकि जयन्ती के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रमो में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, छात्र व छात्राओं द्वारा भाषण, गायन, गीत आदि की सुन्दर प्रस्तुति बाल प्रतिभागियो द्वारा किया गया। प्रतिभागियो में अवनीन्द्र एकेडमी विज्ञान खण्ड-1, व S C S A S N स्कूल लौलई, एवं अप्सरा इंस्टीट्यूट आफ परफारमिंग आर्टस, के बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। विभिन्न विधाओं से सुसज्जित कला का संगम आज के कार्यक्रम में देखने को मिला। कर्णप्रिय गीत, नृत्य, भाषण के संयोग श्रंगाररस से भरपूर गीतो से दर्शकदीर्घा अत्यधिक प्रभावित रहा। साथ ही दूर दराज से आए बरिष्ठ बक्तागणो ने सन्त महर्षि बालमीकि की उपलब्धियों के बारे मे अपने अपने विचार प्रगट किए। बाल कलाकारो समेत सभी का स्वागत, अभिनन्दन व आभार संस्था की अध्यक्ष व अपने समूह के साथ किया। मुख्य रूप से आयोजक मधु शर्मा स्वयं व अपने समूह आदि के साथ उपस्थित रही। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों, एवं बरिष्ठ वक्तागणो समेत सभी प्रतिभागियों को अंगवस्त्र, पुरस्कार, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। और सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के अन्त में मधु शर्मा ने स्वयं व अपने समूह आदि की तरफ से सभी आगन्तुको सभी बाल प्रतिभागियो व पत्रकारबन्धुओ एवं अवनीन्द्र एकेडमी के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक समूह, व अन्य स्कूलों से आए शिक्षक समूहो, एवं सभी अभिन्नाद्धको, सहयोगियो, समेत दर्शकदीर्घा को धन्यवाद देते हुए इस अपील के साथ कि सभी अल्पाहार लेने के बाद ही प्रस्थान करें। सभी का पुनः आभार व्यक्त करते हुए सफल कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।