प्रभारी सीईओ तहसीलदार जवा एवं जनपद अध्यक्ष्या श्रीमती रन्नू व्ही डी पांडेय की उपस्थिति में हुई बैठक
जवा: रीवा जिले के जवा जनपद पंचायत सभागार मे सामान्य सभा की मुख्य बैठक सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी एवं सभी वार्डों के जनपद सदस्यों और पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत सर्व प्रथम नव निर्वाचित जनपद सदस्य अनीता देवी कोल वार्ड क्रमांक 04 को प्रभारी सीईओ राजेंद्र शुक्ला द्वारा पद सपथ का वाचन कराकर किया गया, बैठक में मुख्य रूप से पूर्व कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन एवं अनुमोदन तथा प्रधान मंत्री आवास के पंचायत वार पूर्ण अथवा अपूर्ण आवास की वर्गवार ब्यौरा के साथ बृहद जानकारी पर चर्चा की गई, साथ ही पंचायत अंर्तगत स्वच्छ पानी, शौचालय एवं जनपद पंचायत अंर्तगत वित्तीय वर्ष अप्रैल 2022 से आज दिनांक तक मदवार आय, व्यय की जानकारी दी गई, महात्मा गांधी नरेगा अंर्तगत वित्तीय वर्ष 2023से मार्च 2024तक पंचायतवार कितने मानव दिवस अर्जित हुए की जानकारी तथा लक्ष्य पूर्ति न करने वाले पंचायत के सचिव द्वारा रोजगार दिवस पर क्या कार्यवाही की जा रही है की जानकारी। और संबल योजना अंर्तगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में एवं 2024-25मे कुल कितने हितग्राहियों को लाभ दिया गया, कितने आवेदन लंबित हैं,लंवित होने की दशा पर कारण सहित जानकारी पर चर्चा की गई। उक्त सामान्य सभा बैठक में अनुपस्थित रहे पदाधिकारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश भी प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवा द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों की सहमति पर दिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी सीईओ तहसीलदार राजेंद्र शुक्ला, जनपद अध्यक्ष्या श्रीमती रन्नू व्ही डी पांडेय,उपाध्यक्ष झंडी लाल वर्मा,एपीओ
नागेंद्र सिंह, समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अमित पांडेय, खण्ड पंचायत अधिकारी इंद्र मोहन मिश्रा,आवास प्रभारी आशीष श्रीवासतव,जया तिवारी, विमलेश ओझा बीआरसीसी जवा,उमेश कुमार द्विवेदी (कनिष्ठ यंत्री)एमपीईबी, रामावतार मांझी एवीएफओ, पवन कुमार प्रजापति इंजीनियर पीएचई एवं जनपद सदस्यों में प्रबल पांडेय, सरोज देवी, ममता देवी, प्रभा देवी, शुशीला देवी, रेखा शुक्ला, नेहा द्विवेदी, हीरालाल मांझी,कप्तान एवं कौशलेस उपस्थित रहे।