खास खबर

भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं सह संयोजक डी0जी0एच0एस0 द्वारा आयोजित किया गया 02 दिवसीय संशोधित दिव्यांगता आंकलन प्रशिक्षण कार्यक्रम

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के अन्तर्गत विनिर्दिष्ट 21 दिव्यांगताओं के आंकलन हेतु संशोधित नियमावली (12 मार्च 2024) एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के प्रमाणन प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं के निस्तारण एवं प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूर्ण करने हेतु दिनांक 05 एवं 06 सितम्बर 2024 को लखनऊ में स्थित संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के एच0जी0 खुराना केन्द्रीय सभागार में उत्तर प्रदेश तथा बिहार के लगभग 250 मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं दिव्यांगता से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस0जी0पी0जी0आई0 के निदेशक डाॅ0 आर0के0 धीमान ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया की नियमावली को संशोधित कर एवं पूर्व में अधिक स्पष्टता लाकर भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांगजनों हेतु सुगम्य प्रमाणन का कार्य किया है। इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एस0जी0पी0जी0आई0 सभागार की उपलब्धता को भविष्य में भी सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में डाॅ0 विनय गोयल, प्रोफेसर, ए0आई0आई0पी0एम0आर0, डाॅ0 शैफाली गुलाटी, प्रोफेसर, एम्स, नई दिल्ली, डाॅ0 गौतम कामिला, सीनियर रिसर्च एसोसएट, एम्स, नई दिल्ली, डाॅ0 पंकज कुमार, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, एन0आई0पी0वी0डी0, देहरादून, डाॅ0 हरि प्रकाश पुरी, सीनियर मेडिकल आफिसर, ए0बी0वी0आई0एम0एस0, डाॅ0 राम मनोहर लोहिया हास्पिटल, डाॅ0 अरूनभा चक्रवर्ती, प्रोफेसर, एल0एच0एम0सी0 श्री प्रभाकर उपाध्याय, आॅडियोलाजिस्ट, एल0एच0एम0सी0, डाॅ0 रितिका सूद, प्रोफेसर, एल0एच0एम0सी0, डाॅ0 पंकज वर्मा, मनोचिकित्सक, सफदरगंज हास्पिटल, डाॅ0 मनुश्री गुप्ता, मनोचिकित्सक, सफदरगंज हास्पिटल, डाॅ0 मीना चंद्रा, मनोचिकित्सक, डाॅ0 राम मनोहर लोहिया हास्पिटल, नई दिल्ली की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्बोधन प्रदान करते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त सचिव श्री राजीव शर्मा जी ने एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु सुगम्य एवं सुलभ सभागार की उपलब्धता कराने हेतु धन्यवाद दिया तथा कहा कि आर0पी0डब्लू0डी0 एक्ट-2016 के अन्तर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र का प्रमाणन किया जा रहा था परन्तु इसमें नवीनीकरण की अत्यन्त आवश्यकता हो रही थी। विभिन्न दिव्यांगजन समितियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं दिव्यांगता से जुड़े अन्य स्टेक होल्डर से समय-समय पर सुझाव प्राप्त किए गए जिनको ध्यान में रखकर भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने 12 मार्च 2024 को दिव्यांगजनों के आंकलन सम्बन्धी गजट नोटिफिकेशन जारी किया। उन्होंने कहा कि यह नोटिफिकेशन अन्तिम नोटिफिकेशन नहीं है ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से प्राप्त सुझावों को शुद्धिपत्र निकालकर नोटिफिकेशन में शामिल किया जा सकेगा।

कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, मुख्य चिकित्साधिकारियों, एस0जी0पी0जी0आई0 के अधिकारियों/कर्मचारियों, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के समस्त अधिकारियों, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डी0जी0एच0एस0) एवं कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर सहजतापूर्ण आयोजित कराने हेतु सी0आर0सी0, लखनऊ का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।