खास खबर

गौशाला के काले कारनामे आए सामने

खखरेरू /फतेहपुर धाता विकास खंड के विछियावां गांव में संचालित अस्थायी गौशाला में भारी अनिमित्ताए सामने आई है आज दोपहर लगभग 12 बजे बजरंग के सैंकड़ों कार्यकर्ता गौवंश की हो रही दुर्दशा को लेकर गौशाला पहुंचे गौशाला पहुंच गौशाला की दुर्दशा देख व वहा मरे पड़े गौवंश को देख उच्चाधिकारियो को बुलाने की मांग करने लगे लगभग दो घंटे बाद खंड विकास अधिकारी अजय तिवारी ग्राम पंचायत अधिकारी प्रशांत कुमार के साथ मौके पर पहुंचे बगरंग दल के कार्यकर्ताओ ने खंड विकास अधिकारी को साथ लेकर गौशाला के अंदर का निरीक्षण करवाया जहा पर आधा दर्जन से अधिक मृत जानवर खुले गड्ढों में सड़ते नजर आए कुछ जानवर गढ्ढे के बाहर मृत पड़े मिले बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने बताया कि गौशाला के पीछे की तरफ जाली काटकर एक अस्थाई गेट का निर्माण किया गया है जिससे ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिली भगत से गौवंशो की तस्करी की जाती है गौशाला से लगभग 500 मीटर की दूरी पर गौवंशों के अवशेष का अंबार लगा हुआ है गौशाला के अंदर भूसा हरा चारा नादारद पाया गया बजरंग के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इसमें खंड विकास अधिकारी की भूमिका पूर्ण रूप से संदिग्ध है जिनके इशारे पर गौशाला के अंदर भारी मात्रा में अनियमितताएं बरती गई
इनसेट
बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के द्वारा सोमवार को गौशाला की व्यवस्था देखने के लिए गए थे जिनको ग्राम प्रधान संतोष कुमार के द्वारा उपजिलाधिकारी का आदेश लाने का हवाला देकर वापस भेज दिया था
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी धाता अजय तिवारी ने बताया कि मैं मौके पर पहुंचा वहां पर अनियमितताएं पाई गई है
इस संबंध में उपजिलाधिकारी अजय कुमार पाण्डेय खागा ने बताया कि मैं जिले की निर्वाचन कार्यालय आया हूं घटना की सूचना नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा गया है जहां पर खुले में गौवंश के शवों को ढकवाने के लिए निर्देशित किया गया है इस मौके पर बजरंग दल एवम् हिंदू संगठन के के के मिश्रा मनोज त्रिपाठी अरविंद सोनी रोहित दीक्षित भगवान दास सोनी आशीष शुक्ला आलोक त्रिपाठी विवेक मिश्रा मनीष सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।