खास खबर

गाँधी शास्त्री जयंती पर पालिका ने नागरिकों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया

दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद शाहाबाद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता के इस अभियान में लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। स्वच्छता को लेकर नगर पालिका ने पहले से ही काफी विशेष प्रबंध किए हुए हैं।वार्ड व मोहल्लों में साफ सफाई के लिए प्राइवेट कर्मियों की तैनाती है जिससे कि नगर पालिका की पुरानी छवि को नागरिकों के मन से बाहर निकाला जा सके।
समय-समय पर ई ओ आर आर अंबेश स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई व कूड़े के निस्तारण से संबंधित जानकारियां देते रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया।पालिका अधिकारियों व सभासद ई ओ, सफाई निरीक्षक दीपक कुमार,राजस्व निरीक्षक अनस खां, सभासद लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, आदित्य गौतम, रचित गुप्ता, इमरान, जुनैद, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर अम्बरीष कुमार सक्सेना आदि ने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।और देश हित में उनके द्वारा दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला। सफाई कर्मियों के द्वारा भी भारत के दोनों महान राष्ट्र नेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण किया और उनको नमन किया।
नागरिकों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया और गीला और सूखा कूड़े को किस कूड़ेदान में डालना है उसको लेकर जानकारी दी गई। इस अवसर पर पालिका के समस्त कर्मचारियों ने स्वच्छता के अभियान में योगदान किया।समापन पर तीन स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया गया