जवा/रीवा:: रीवा जिले के तराई अंचल जवा अनुभाग में पदस्थ एस डी एम की कार्यशैली एवं अनुपस्थिति से आहत अधिवक्ता संघ जवा के सचिव राधेश्यम तिवारी की अगुआई में अधिवक्ता संघ द्वारा कलेक्टर रीवा के नाम शौंपा गया ज्ञापन। ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर रीवा का ध्यानाकृष्ट कराया गया है कि जब से जवा अनुभाग में एस डी एम पीयूष भट्ट की पदस्थापना हुई है तब से आज दिन तक संपूर्ण अनुभागीय कार्य ठप्प पड़े हैं, अनुभाग न्यायालय पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। एस डी एम के लगातार अनुपस्थित रहने एवं कोई भी न्यायालय के कार्य ना होने से भारी दुर्दशा हैं, ऐसे एस डी एम को जवा से स्थानांतरित कर नवीन एस डी एम की पदस्थापना की जावे। साथ ही ज्ञापन में मांग की गई है कि तहसील मुख्यालय जवा मे व्यवहार न्यायालय (सिविल कोर्ट) की स्थापना और उप पंजीयक कार्यालय खोला जाय। अगर मांगे पूरी नहीं हुईं तो अधिवक्ता संघ जवा द्वारा धरना आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।इस अवसर पर अधिवक्ता संघ जवा के उपाध्यक्ष अभिलाष त्रिपाठी सचिव राधेश्याम तिवारी श्रवण कुमार चौरसिया के के तिवारी एड वी के पांडेय उमेश नारायण तिवारी मनोज त्रिपाठी के के अग्निहोत्री ब्रिजेश द्विवेदी रामरतन गुप्ता शिवबहादुर सिंह किसनलाल गुप्ता रमाकान्त पांडेय रमाशंकर दुबे रमेश तिवारी रामनारायण मिश्रा कमल चंद शर्मा सिराजुद्दीन सिद्दीकी केसव सिंह दिनेश सिंह पन्नालाल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।