कौशाम्बी
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत 100 कृषकों का दल पाँच दिवसीय राज्य स्तरीय भ्रमण प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत सैम हिंग्गिनबाटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलाजी एण्ड साइन्सेस शुआट्स नैनी प्रयागराज के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल पाँच दिवसों तक विभिन्न फसलों की उच्च उत्पादन की तकनीकी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही पशु.पालन एवं दुग्ध उत्पादन की भी जानकारी प्राप्त करेंगे एवं प्राकृतिक खेती का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त करेंगे और जनपद वापस आने पर अपने ग्राम एवं आस.पास के अन्य कृषकों में भी नयी तकनीकी का प्रचार.प्रसार करेंगे। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी डॉव सन्तराम, बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह उपस्थित रहे