खास खबर

भदई आमवस्या पर गंगा तट पर 'अविरल गंगा, निर्मल गंगा' का संकल्प

खागा: भदई आमवस्या के पावन अवसर पर गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं ने गंगा तट पर विशेष आरती का आयोजन कर "अविरल गंगा, निर्मल गंगा" का संकल्प लिया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का नेतृत्व बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रख्यात पर्यावरणविद् प्रवीण पाण्डेय ने किया।

प्रवीण पाण्डेय ने गंगा की स्वच्छता और उसके प्राकृतिक प्रवाह को बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि गंगा की अविरलता और निर्मलता को बनाए रखना हमारे समाज और पर्यावरण के लिए अत्यंत आवश्यक है।

इस मौके पर गंगा समग्र के प्रमुख कार्यकर्ता राम प्रसाद, शेर सिंह, देव व्रत, नीरज, सोमनाथ, और लल्लन सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके साथ ही महंत दिगंबर ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संकल्प के इस महत्पूर्ण क्षण का हिस्सा बने।

गंगा समग्र द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम गंगा की पवित्रता और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर गंगा मैया की आरती की और संकल्प लिया कि वे गंगा की अविरल धारा और उसकी निर्मलता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।