खास खबर

CONFEST प्रतियोगिता में एस आर ग्लोबल स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन

लखनऊ। कानपुर के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कानपुर कैंट में आयोजित ‘CONFEST–2024’ में प्रदेश के कुल 33 विद्यालयों ने हिस्सा लिया I यह प्रतियोगिता दिनांक 26.09.2024 से 28.09.2024 तक संपन्न हुई I इस प्रतियोगिता में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में एस आर ग्लोबल स्कूल के श्री वैभव सिंह लाइबा सिद्दीकी, पार्थ सिंह, सौरभ वेदकर, आर्यन कुमार, अनुष्का, राघव अग्रवाल, जान्हवी सिंह, अनुष्का सिंह, शिवम गोंन्ड, अंश कुमार, अपूर्वी गोयल, जीविका गुप्ता, अपूर्व शुक्ला, यश शुक्ला, सुहानी सैनी व मो० अकबर सहित कुल 17 छात्र-छात्राओं के दल ने हिस्सा लिया एस आर ग्लोबल स्कूल नें चौथा स्थान प्राप्त किया जबकि इसके छात्र-छात्राओं ने 8 सिल्वर मेडल एवं एक ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया शिवम गोंन्ड और अंश कुमार ने ‘ROBOWAR’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कियाI छात्र-छात्राओं के दल का संरक्षण विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद बिलाल अहमद और महज़बीन फातिमा ने किया थाI इस अवसर बच्चों को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष आदरणीय श्री पवन सिंह चौहान सदस्य विधान परिषद् उत्तर प्रदेश ने छात्र-छात्राओं के प्रयास की भूरि – भुरि प्रशंसा की और भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आवाहित किया I बच्चों को शुर्भीशिवाद प्रदान करते हुए वाइस चेयरमैन श्री पियूष सिंह चौहान ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सम्बंधित शिक्षकों के प्रयास की सराहना की I