खास खबर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलना ही प्रथम कर्तव्य - चंद्रिका प्रसाद साहू।

कौशाम्बी
आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर साहू समाज की बैठक संपन्न हुई।
आज गांधी जयंती के अवसर पर मंझनपुर में साहू समाज की बैठक संपन्न हुई जिसमे मुख्यातिथि के रूप में चायल ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू एकता मंच चंद्रिका प्रसाद साहू जी। व विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष व साहू एकता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाक्टर नरेंद्र साहू जी रहे।
बैठक का संचालन सुरेश साहू जी ने किया।
मुख्यतिथि जी ने बैठक के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 27 नवंबर 2024 को साहू एकता मंच द्वारा आयोजित सर्वसमाज का चौदहवा निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह आयोजित है जिसमे 51 जोड़ो का हिदू रीति रिवाज से शादी होनी है। तथा विशिष्ट अतिथि जी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस बैठक का उद्देश्य जनपद में साहू समाज को एकत्रित करना ही लक्ष्य है । जिसमे अब जनपद में समाज का जिलाध्यक्ष जिलाउपाध्क्ष और युवा मोर्चा की टीम को गठित कर के समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे साथ ही एक और नारा है समाज को नाश मुक्त बनाने का इस मौके पर रामप्रकाश साहू, प्रभात नारायण साहू, ज्ञानेन्द्र साहू, देवेंद्र कुमार साहू अमृत लाल साहू, शिवाकांत साहू, ईश्वर दीन साहू जय प्रकाश साहू , कनैहा साहू, व तामा साहू समाज के लोग उपस्तिथ रहे।