ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन एवं पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा विभिन्न कार्यालयों/प्रतिष्ठानों / स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत महिला कार्मिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन में उ०प्र० पुलिस दूरसंचार मुख्यालय, महानगर, लखनऊ में कार्यरत महिला कार्मिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्यशाला के माध्यम से उनकी आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर एवं सेल्फ डिफेन्स कोच सुश्री परवीन अख्तर जिन्हें इस क्षेत्र में 25 वर्षों का अनुभव है तथा विगत 2-3 वर्षों में उनके द्वारा हजारों की संख्या में महिलाओं को आत्मरक्षार्थ प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यशाला के दौरान महिला कार्मिकों को हेड लॉक, रियर बियर हग, चोक होल्ड, सिंगल हैण्ड ग्रिप डिफेन्स, डबल हैण्ड ग्रिप डिफेन्स विधाओं पर व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त अपने साथ लिक्विड स्प्रे, पेंसिल, आलपिन, क्लेचर, नेल कटर, पंच फाइटिंग रिंग, वाटर बॉटल, अथवा इसी प्रकार की अन्य कोई वस्तु अपने साथ रखे जाने हेतु सलाह दी गयी।
कार्यशाला के दौरान डा० संजय तरडे, पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार, उ०प्र० द्वारा भी महिला कार्मिकों की सुरक्षा हेतु अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।
प्रतिभागी समस्त महिला कार्मिकों द्वारा कार्यशाला के आयोजन की प्रशंसा की गयी तथा उनके द्वारा कार्यशाला के दौरान प्राप्त प्रशिक्षण सुरक्षा की दृष्टि से भविष्य में बहुत उपयोगी बताया गया।