खास खबर

गौतमबुद्ध नगर में आयोजित UP International Trade Show में उ0प्र0 पुलिस की स्टॉल को मिला प्रथम पुरस्कार

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।उ0प्र0 सरकार एवं India Exposition Mart limited द्वारा संयुक्त रुप से गौतम बुद्ध नगर में UP International Trade Show 2024 का आयोजन किया गया।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री प्रशान्त कुमार के निर्देशन में उक्त ट्रेड शो के हॉल नम्बर 04 में उ0प्र0 पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के सन्दर्भ में एक स्टॉल लगाई गई थी।

आयोजकों द्वारा उक्त ट्रेड शो के सभी 15 हॉल में लगाई गई स्टॉल में से स्टॉल की साइज, उसका सेटअप, वहां के माहौल तथा स्टॉल पर आने वाले लोगों की संख्या के आधार पर प्रत्येक हॉल में प्रथम 03 स्टॉल को पुरस्कृत किया गया। ट्रेड शो के हॉल नम्बर 4 में लगाई गई उत्तर प्रदेश पुलिस की स्टॉल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

दिनांक 27.09.2024 को मा0 केन्द्रीय वस्त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह एवं मा0 कैबिनेट मंत्री उ0प्र0 श्री राकेश सचान द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक UP112 श्रीमती मोहनी पाठक को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव उ0प्र0 सरकार, खेल एवं युवा कल्याण/एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन/खादी एवं ग्रामोद्योग/व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, श्री आलोक कुमार तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री प्रशान्त कुमार द्वारा उक्त स्टॉल को लगाने एवं वहां पर कार्यरत कर्मियों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है।