शुभम यादव राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र।
कौशांबी में अटेवा संगठन ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आपसी एकता प्रदर्शन रैली निकाली। बाइक व पैदल मार्च के जरिए सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग उठाई गई। संगठन ने दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित कलेक्ट्रेट में सीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंपा है।
ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर निकली गई रैली डाइट मैदान से होते हुए समदा, ओसा, बस स्टैंड, पुरानी बाजार, तहसील होते हुए मंझनपुर चौराहा पहुंची। जहां से अटेवा के दर्जनों कार्यकर्ता डाइट मैदान होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।
शिक्षकों के साथ अन्य विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे संगठन के संयोजक कुशाल सिंह ने कहा कि कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं। सरकार उन्हें पुरानी पेंशन के स्थान पर तरह-तरह के ऑफर दे रही है। कभी नई पेंशन योजना तो कभी एकीकृत पेंशन योजना जैसे ऑफर मिल रहे हैं। लेकिन कर्मचारियों को केवल पुरानी पेंशन ही चाहिए।
पुरानी पेंशन में ही भविष्य सुरक्षित है। इसके बिना कर्मचारी सेवा काल के बाद भविष्य अंधकार में देख रहा है। संगठन ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम (वित्त एवं राजस्व) को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों के साथ अन्य विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।