खास खबर

किसानो पर लगा गिरदावली का ग्रहण::कविता पांडेय

जवा : किसानों की आय दुगनी करने का सपना दिखाने वाली सरकार ने दिखाया किसानों को ठेंगा  !
गिरदावली विसंगति के कारण किसानों का धान बेचने का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है इस वर्ष 2024  में मन मुताबिक सर्वेयर नियुक्त किया गया जिससे  निमयानुसार गिर्दावाली नहीं  की गई जिस कारण पंजीयन पोर्टल में खसरा में कोई गिर्दावली नहीं है जिससे किसी का भी पंजीयन नहीं हो पाया है तथा पंजीयन की तिथि भी समाप्त हो गई जब की सभी किसानों ने धान की फसल लगाई हुई है ।
प्रशासनिक अधुरदर्शिता के कारण हुई समस्या का समाधान किसानों के पास नहीं है किसान प्रतिदिन कलेक्ट्रेट तहसील और पटवारी के घर के चक्कर लगा रहे हैं
ऐसी परस्थिति में किसान अपनी फसल का क्या करे  ,,कहा बेचे
तथा संबंधित विभाग से बात करने से कोई हल नहीं हो पाया है  . रीवा जिले के हजारों किसानों का रजिस्ट्रेशन 14 तारीख बीत जाने के बाद भी नहीं हो पाया है इस विसंगति के कारण रीवा विधानसभा के ग्राम पुरैना के एक भी किसान का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है अतः जिला प्रशासन से आग्रह है कि रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई जाए साथ ही प्रशासनिक अदूर दर्शिता के कारण उत्पन्न हुई समस्या का समाधान तुरंत करें अन्यथा मुख्यमंत्री के रीवा आगमन पर किसानों के साथ समस्या के समाधान हेतु मुलाकात करूंगी  ।
   अन्नदाता के साथ उनकी समस्या के समाधान होने तक साथ में सदा खड़ी रहूंगी
    अन्नदाता का  बाढ़ ओला पाल की मार से वैसे भी पेट टूटा हुआ है यदि भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर किसानों से बदला लेने के लिए उतारू है मैं इसकी कठोर निंदा करती हूं साथ ही भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार से आग्रह है कि तुरंत समस्या का समाधान करें ताकि किसान अपनी  फसल को खरीदी केदो में ले जाकर बेच सके  ।