खास खबर

गौशाला में सीसीटीवी कैमरे व लाइट की कि गई व्यवस्था

खखरेरु धाता विकास खंड के बिछियावां गांव में संचालित गौशाला में जहां एक ओर गौवंशो की लिए हरे चारे व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई वही गौशालो के चारो तरफ स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाए गए गौशाला में बीते दिनों व्याप्त अनियमितताओं को लेकर कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओ के द्वारा गौशाला का घेराव किया गया था व अव्यवस्था को देख नाराजगी जताई गई थी जिसको आपका अख़बार राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार.ने बुधवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए तत्काल व्यवस्थाएं सुधारने का निर्देश दिया था इसके बाद से अधिकारियों के द्वारा गौशाला के अंदर हरा चारा शुद्ध पेयजल सीसीटीवी कैमरे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई गई पशु चिकित्सक के द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया वहा तैनात कर्मचारियों के द्वारा उच्च दर्जे की साफ सफाई कराई गई वहीं सचिव ने दावा किया कि प्रतिदिन हरा चारा पहुंचता था ग्राम प्रधान की लापारवाही के चलते गौशाला अव्यवस्था का शिकार हो गई थी।