खास खबर

भ्रष्टाचारियों की फाइलों पर धूल, दागी सरपंच-सचिवों को अभयदान

सीतापुर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की है वही
विकास खण्ड मछरेहटा की ग्राम पंचायत संडीला में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता और अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है, वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं। उन्हें न जांच की चिंता है, न अधिकारियों का डर है।
शिकायतकर्ता नरेश बाबा के अनुसार ग्राम पंचायत संडीला में 2009 में तालाब पर 6लाख साठ हजार रुपये खर्च किए गए पुनः 2011 में एक लाख रुपये मरम्मत के नाम पर निकाले गए पुनः 2023,24 में अमृतसरोवर के नाम पर 15.38 लाख रुपये आवंटित किये गए जिसमे 5.10 लाख रुपये के काम करवाये गए जबकि तालाब की हालत वैसे की वैसी ही है उन्होंने वीडियो ग्राफी द्वारा उच्च जांच की मांग जिला प्रशासन से किया है। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री आवासों में जमकर धांधली की गई व भारी कमीशन के चक्कर मे गरीब पात्रों को अपात्र किया गया। प्रधानमंत्री आवासों में अपात्रों को एक ही परिवार में कई आवास दिए गए यदि अभी तक के आवासों की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच की जाए, व पेंशन ,पशुबाड़े, मनरेगा के कार्यो व कई ऐसे कार्य है जो सिर्फ कागजों पर हुए है
तो करोड़ो रुपयों का घोटाला उजागर होगा।
इसके साथ साथ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने सरकारी भूमि को भूमाफियों के चंगुल से आजाद करवाने का कार्य किया जा रहा है सम्पूर्ण जिले में भी करोड़ो की जमीने कब्जा मुक्त हुई है पर आज भी शिकायकर्ता के अनुसार सण्डीला ग्राम पंचायत में मंदिर के आसपास भूमाफियों ने अपना कब्जा बरकरार रखा है जिसकी गाटा संख्या शिकायती पत्र में दिया गया है अब देखने वाली बात ये है प्रशासन अपना कार्य कैसे करता है आने वाला समय तय करेगा।

इनबॉक्स-----


क्या बोले विकासखण्ड अधिकारी मछरेहटा

नवागत विकास खण्ड अधिकारी से शिकायत कर्ता की शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा तत्कालीन अधिकारी द्वारा शिकायत का संज्ञान लिया गया होगा फिर भी शिकायत आयी है तो विधिक जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी।