कौशाम्बी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता एवम देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम का 114 वें संस्करण के प्रसारण को रविवार को जनपद के सभी बूथों पर सुना गया। व सभी बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को अधिक सदस्यता दिवस के रूप में भी मनाया गया। आज देश के नाम उद्बोधन पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने देश को संबोधित करते हुए एक विशेष अपील के माध्यम से कहा की एक पेड़ मां के नाम अभियान का हिस्सा बने तथा धरती मां को पवित्र व स्वच्छ बनाएं उत्तर प्रदेश एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 26 करोड़ से अधिक पौधारोपण कर देश भर में उच्चतम स्थान पर रहा इसके साथ ही हम सब मिलकर जल संरक्षण का संकल्प लें जल का उत्तम प्रबंधन व्यक्तिगत एवं सामूहिकता से करना हम सभी की जिम्मेदारी है और जरूरत भी है आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में मन की बात की इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं 10 साल पहले मां की बात का प्रारंभ 3 अक्टूबर को विजय विजयदशमी के दिन हुआ था और यह कितना पवित्र सहयोग है कि इस साल 3 अक्टूबर को जब मन की बात के 10 वर्ष पूरे होंगे तब नवरात्रि का पहला दिन होगा।जिसमे से विधानसभा सिराथू के कड़ा मण्डल में ग्राम पंचायत केसारी बूथ संख्या 108 व 109 में जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मराज मौर्य जी तथा काशी क्षेत्र से उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश गुप्ता कड़ा मण्डल के बूथ संख्या 115 व 202 में एवम विधानसभा मंझनपुर के करारी मण्डल के ग्राम पंचायत नेवारी में बूथ संख्या 63 पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर जी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। तत्पश्चात टोल फ्री नंबर 8800002024 पर मिसकॉल के माध्यम से आम जनमानस को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।