[9:51 pm, 17/10/2024] +91 94548 47325: लखनऊ। मां आनन्दी का बीसवां भव्य जागरण गुरुवार 17 अक्टूबर को चौक के खुन खुन जी रोड पर किया गया। इसमें कानपुर की जानगरण पार्टी ओम जी शर्मा, साक्षी, हरियाणा की साक्षी शर्मा, गायक शालू, कानपुर के अभिषेक शर्मा, गायिका शालू और जौन अजमेरी ने माता के एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर भक्तों को भक्ति रस से सराबोर किया। देर रात तक भक्त मधुर भजनों पर झूमते रहे। इसके साथ ही उन्होंने माता के दरबार के दर्शन किए वहीं अमन बजरंगी आर्ट ग्रुप ने सुंदर झांकियां भी पेश की। रात्रि कालीन जागरण से पहले सुबह से माता आनंदी का विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया। इसमें आगंतुकों ने विविध स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लिया और माता जी के जयकारे लगाए। इस आयोजन मंडल में शामिल विनोद महेश्वरी ने बताया कि इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में दिनेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल हैप्पी, विमल घनश्यामी, श्याम वर्मा, सुरेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अनिल तलवार, अमित अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजू गुप्ता, राहुल गुप्ता, हर्षित अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, संजय रस्तोगी भोलू, भुवनेश अग्रवाल, आनंदी परिवार की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कपूर शिब्बू, प्रदीप टंडन पप्पी जी, अनुराग मिश्रा अन्नू पार्षद, श्याम जी अग्रवाल, प्रतीक महेश्वरी, जेके मिश्रा नन्हे, रुपेश अग्रवाल मानू, मनोज अग्रवाल, आनन्द रस्तोगी, सोमू अग्रवाल, दीपक महेश्वरी, अमित मेहरोत्रा टीटू, दीपू खत्री, शालू टंडन, अनुराग रस्तोगी, अनिल अग्रवाल, मनीष कूल, अतुल गुप्ता, अनूप मिश्रा, मुदित कपूर, रवि सेठ, श्याम जी कपूर, ऋषि कपूर, , आदित्य जैन, डॉ राज कुमार वर्मा सहित अन्य ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
[9:52 pm, 17/10/2024] +91 94548 47325: जनपद स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज लखनऊ में जनपद स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार द्वारा किया गया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक आंग्ल भारतीय भाषा मनीषा द्विवेदी तथा प्रधानाचार्य डॉक्टर आशुतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे.. इस प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी था प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रदर्शनी में प्रतिभागियों ने सात अप विषयों पर क्रियाकारी और स्थिर मॉडल प्रस्तुत किया प्रदर्शनी में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य राज्य की जुबली इंटर कॉलेज के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
[9:54 pm, 17/10/2024] +91 94548 47325: पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर, लखनऊ, में श्री रामलीला का शुभारम्भ हुआ
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम चन्द्र जी की रामलीला का आयोजन पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ में दिनांक 17-10-2024 से दिनांक 19-10-2024 तक तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज 17.10.2024 को प्रथम दिवस राम जन्म, दशरथ दरबार एवं विश्वामित्र का प्रवेश, ताड़िका वध, जनक दूत के द्वारा महर्षि विश्वामित्र को स्वयंवर हेतु आमंत्रण, अहिल्योद्धार, पुष्पवाटिका एवं गौरी पूजन, जनक दरबार, धनुष यज्ञ एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद के दृष्य प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ लखनऊ की मा0 महापौर श्रमती सुषमा खर्कवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं उन्होंने कहा कि रामलीला समाज को धर्म एवं नैतिकता का संदेश देती है
,ख्तथा अति सुन्दर आयोजन हेतु आयोजको…
[10:37 pm, 17/10/2024] +91 94548 47325: अनवरत'- उत्कृष्ट शिक्षा के गौरवपूर्ण 25 वर्ष
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट, लखनऊ द्वारा चार दिनों तक चलने वाले 'सिलवर जुबली' के दूसरे दिन के भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान के अधिशाषी निदेशक व संस्थापक ई० पंकज अग्रवाल जी, संस्थान की अतिरिक्त अधिशाषी निदेशिका एवं सह-संस्थापिका इं० पूजा अग्रवाल जी, संस्थान की सलाहकार सुश्री आरुषि अग्रवाल जी, संस्थान के निदेशक प्रो० (डा०) भावेश कुमार चौहान, उप निदेशक (शैक्षणिक) डा० अतुल कान्त पीयूष, प्रधानाचार्य डा० बॉबी डब्लू लॉयल इस अवसर पर कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सभी का उत्साहवर्धन किया।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षणं महाभारत नाट्य मंचन, स्वरांजलि, वाइब 1 ट्राइब, फ्लैशी फीट, डी.जे. नाइट आदि थे।
उक्त कार्यक्रम में संस्थान के डा० फ…
[10:37 pm, 17/10/2024] +91 94548 47325: जो संस्कृत और संस्कार से युक्त है वही मनीषी है
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के संस्कृत तथा प्राकृत भाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अभिनवगुप्त संस्थान में ‘‘वैदिक संस्कार की उपयोगिता’’ विषयक चल रही त्रिद्विवसीय सेमिनार का सम्पूर्ति सत्र केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय गंगाधर परिसर के प्रोफ़ेसर मनोज कुमार मिश्र जी मुख्यातिथ्य के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ वैदिक मंगलाचरण के साथ हुआ। आए हुए विद्वजनों का वाचिक स्वागत संस्कृत तथा प्राकृत भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ अभिमन्यु जी ने किया ! मुख्य अतिथि श्री मनोज मिश्र ने कहा
जो संस्कृत और संस्कार से युक्त है वही मनीषी है ! शब्द का संस्कार करने से ब्रह्म तत्व की व्याख्या पर प्रकाश डाला ! पृथ्वी का संस्कार करने से ज…
[10:38 pm, 17/10/2024] +91 94548 47325: आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मनाई गई
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। संस्कृत रामायण के रचायिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मनाई गई।
इस अवसर पर महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश सिंह सहित उपस्थित कांग्रेसजनों जी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर श्री दिनेश सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि को प्राचीन वैदिक काल के महान ऋषियों की श्रेणी में प्रमुख स्थान दिया गया है। वह संस्कृत भाषा के आदि कवि और हिन्दुओं के आदि काव्य ‘‘रामायण’’ के रचायिता के रूप में सुप्रसिद्ध हैं।
इस मौके पर श्री प्रकाश मिश्रा, नितान्त सिंह नितिन, विकास श्रीवास्तव, विपिन गुप्ता, आर्यन मिश्रा, राणा सुधांशु शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
[11:19 pm, 17/10/2024] +91 94548 47325: डा सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
हरदोई। बिलग्राम विधान सभा क्षेत्र गांव अटवा अली मर्दानपुर में अपना दल एस के संस्थापक सोनेलाल के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि अपना दल एस के क्षेत्र लखनऊ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा डा सोनेलाल पटेल ने गरीब वंचित कमेरा समाज को हमेशा उठाने का काम किया हरदोई के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौतम बताया राज्य और देश के अन्य हिस्सों में सामाजिक असमानता और जातिगत शोषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों और रैलियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। यहां तक कि उन्होंने ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता भी झेली।जवाब में, सामाजिक कारणों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर, उन्हों…
[8:21 am, 18/10/2024] +91 94548 47325: युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का सुंदर काम अहिंसा लाइब्रेरी कर रही है: विष्णु कुमार वर्मा
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। समाज की आज सबसे बड़ी आवश्यकता सक्षम युवाओं के हांथ को काम देना या दिलाना है। रोजगार युक्त युवा सबल मजबूत भारत। ग्रामीण बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समस्त सुविधायुक्त परिसर उपलब्ध कराना बहुत ही पुण्य का काम है। गांव के युवा रोजगार की तरफ उन्मुख होंगे तो हमारे गांवों की वर्तमान तस्वीर जरूर बदलेगी। उक्त विचार एम एस एम ई मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्र कानपुर के संयुक्त निदेशक श्री विष्णु कुमार वर्मा ने आज विनोबा सेवा आश्रम द्वारा संचालित अहिंसा पुस्तकालय का भ्रमण करने के उपरांत तथागत में व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का सराहनीय कार्य सिलाई प्रशिक्षण , कंप्यूटर प्रशिक्षण , वस्त्र बुन…
[8:43 am, 18/10/2024] +91 94548 47325: डा सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
हरदोई। बिलग्राम विधान सभा क्षेत्र गांव अटवा अली मर्दानपुर में अपना दल एस के संस्थापक सोनेलाल के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि अपना दल एस के क्षेत्र लखनऊ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा डा सोनेलाल पटेल ने गरीब वंचित कमेरा समाज को हमेशा उठाने का काम किया हरदोई के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौतम बताया राज्य और देश के अन्य हिस्सों में सामाजिक असमानता और जातिगत शोषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों और रैलियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। यहां तक कि उन्होंने ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता भी झेली।जवाब में, सामाजिक कारणों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर, उन्हों…
[10:36 am, 18/10/2024] +91 94548 47325: अनवरत'- उत्कृष्ट शिक्षा के गौरवपूर्ण 25 वर्ष
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट, लखनऊ द्वारा चार दिनों तक चलने वाले 'सिलवर जुबली' के दूसरे दिन के भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान के अधिशाषी निदेशक व संस्थापक ई० पंकज अग्रवाल जी, संस्थान की अतिरिक्त अधिशाषी निदेशिका एवं सह-संस्थापिका इं० पूजा अग्रवाल जी, संस्थान की सलाहकार सुश्री आरुषि अग्रवाल जी, संस्थान के निदेशक प्रो० (डा०) भावेश कुमार चौहान, उप निदेशक (शैक्षणिक) डा० अतुल कान्त पीयूष, प्रधानाचार्य डा० बॉबी डब्लू लॉयल इस अवसर पर कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सभी का उत्साहवर्धन किया।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षणं महाभारत नाट्य मंचन, स्वरांजलि, वाइब 1 ट्राइब, फ्लैशी फीट, डी.जे. नाइट आदि थे।
उक्त कार्यक्रम में संस्थान के डा० फ…
[12:46 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: प्रतिभागियों को अंगवस्त्र, पुरस्कार, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। बाबू जगजीवन राम राष्ट्रीय प्रतिष्ठान, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संस्था समर्पण सेवा संस्थान गोमतीनगर लखनऊ द्वारा आयोजित "सन्त महर्षि बालमीकि जयन्ती" स्थान अवनीन्द्र एकेडमी विज्ञान खण्ड-1 गोमतीनगर लखनऊ में कला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि ममता रावत पार्षद चिनहट लखनऊ ने दीप प्रज्वलित के बाद मंच संचालन की श्रंखला में अवनीन्द्र एकेडमी के कुशल प्रशिक्षकाओं के उदबोधन से सन्त महर्षि बालमीकि जयन्ती के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रमो में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, छात्र व छात्राओं द्वारा भाषण, गायन, गीत आदि की सुन्दर प्रस्तुति बाल प्रतिभागियो द्वारा किया गया। प्रतिभागियो में अवनीन्द्र एकेडमी विज्ञान खण्ड-1, व S C S A S N…
[2:29 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: अध्यक्ष मनीष वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री नितिन जैन, महामंत्री देवजीत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई “अमरनाथ मिश्र”
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ व्यापार मण्डल के महामंत्री सुहैल हैदर अल्वी ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि आज मंशीपुलिया व्यापार मण्डल का शपथ ग्रहण समारोह इन्दिरा नगर मैरिज लाॅन (कल्याण मण्डप) निकट सुख काॅम्प्लेक्स मुन्शीपुलिया लखनऊ में अध्यक्षता राजेंद्र कुमार अग्रवाल चेयरमेन लखनऊ व्यापार मंडल , मुख्य अमरनाथ मिश्र जी अध्यक्ष लखनऊ व्यापार मण्डल, विशिष्ट अतिथि पवन मनोचा वरीष्ठ महामंत्री लखनऊ व्यापार मण्डल अतिथि देवेन्द्र गुप्ता, अभिषेक खरे जितेन्द्र सिंह चैहान वरिष्ठ महामंत्री अरविन्द पाठक, जी, संरक्षक प्रदीप अग्रवाल,जी मंचासीन रहे।
मुन्शीपुलिया व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनीष वर्मा, वरिष्ठ महामंत्री नितिन ज…
[5:59 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: द हेज़लनट फैक्ट्री (टीएफएच) उत्तर प्रदेश और एनसीआर में अगले 36 महीने तक हर महीने 1 नया आउटलेट खोलेगा
• बीकाजी फूड्स इंटरनैशनल से प्राप्त हुआ ₹131 करोड़ का निवेश
• आगामी 5-7 वर्षों में देश का राष्ट्रीय ब्रांड बनने की ओर अग्रसर
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ता एफएंडबी ब्रांड द हेज़लनट फैक्ट्री (टीएचएफ) अगले 5-7 वर्षों में देश का राष्ट्रीय ब्रांड बनना चाहता है। इसी क्रम में लखनऊ स्थित द हेज़लनट फैक्ट्री उत्तर प्रदेश और एनसीआर में आगामी 36 महीने तक हर महीने एक नया आउटलेट खोलने की तैयारी कर रहा है, जो बीकाजी फूड्स इंटरनैशनल के ₹131 करोड़ के निवेश से प्रेरित है। यह पूंजी निवेश द हेजलनट फैक्ट्री को अन्य 6-7 राज्यों में विस्तार करने एवं वृद्धि में तेजी लाने में मदद करेगा। इस महत्वकांक्षी योजना को विस्तार देने के लिए द हेजलनट फैक्ट…
[7:36 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: एडीएम अरूण कुमार गोंड ने क्रॉप कटिंग का किया स्थलीय निरीक्षण।
शुभम यादव राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र।
कौशाम्बी
अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड ने सिराथू तहसील के सेलरहा पश्चिम गांव में क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को पुष्प और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और फसल की कटाई भी की। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड ने शुक्रवार को सिराथू तहसील के सेलरहा पश्चिम गांव में क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को पुष्प व अंग वस्त्र देकर किया। एडीएम ने सेलरहा पश्चिम गांव के किसान तेज नारायण के खेत में क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पुष्प और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने हसिया लेकर फसल की कटाई की। एडीएम ने किसानों को फसल बीमा तथा सरकार द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी य…
[7:36 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: रेलवे रिजर्वेशन काउंटर तीन दिनों के लिए बंद, परेशान रहे यात्री।
शुभम यादव राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र।
कौशाम्बी
भरवारी, सिराथू, खागा और बम्हरौली रेलवे स्टेशनों पर 48 घंटे के लिए रिजर्वेशन काउंटर बंद कर दिए गए हैं। रेलवे के सर्वर अपग्रेड के कारण यात्रियों को टिकट बुकिंग में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भरवारी, सिराथू सहित खागा और बम्हरौली रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार से रविवार तक (48 घंटे) के लिए रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर बंद कर दिया है। काउंटर बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भरवारी रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर तैनात टिकट कलेक्टर के अनुसार रेलवे आरक्षण टिकट का सर्वर अपग्रेड होने के चलते भरवारी और सिराथू सहित खागा व बम्हरौली रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। इससे टिकट कराने आए य…
[7:37 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: कोटेदार संघ ने मांगा गुजरात-हरियाणा जैसा लाभ, मुख्यमंत्री को संबोधित कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
शुभम यादव राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र।
कौशाम्बी
आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने मंझनपुर के एसडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन के पदाधिकारी मांग कर रहे हैं कि प्रदेश के कोटेदारों को हरियाणा, गोवा, केरल और गुजरात जैसे अन्य राज्यों के समान लाभांश दिया जाए। उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें प्रति कुंटल केवल 90 रुपए का लाभांश देती है, जबकि अन्य राज्यों में यह राशि 200 रुपए प्रति कुंटल है। एसोसिएशन ने 4 दिसंबर तक का समय दिया है। यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे राजधानी लखनऊ के जवाहर भवन का घेराव करेंगे। शुक्रवार को मंझनपुर तहसील में बैठक के दौरान उचित दर विक्रेताओं ने इस मुद्दे को उठाया। उन्हों…
[7:37 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: कोटेदार संघ ने मांगा गुजरात-हरियाणा जैसा लाभ, मुख्यमंत्री को संबोधित कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
शुभम यादव राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र।
कौशाम्बी
आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने मंझनपुर के एसडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन के पदाधिकारी मांग कर रहे हैं कि प्रदेश के कोटेदारों को हरियाणा, गोवा, केरल और गुजरात जैसे अन्य राज्यों के समान लाभांश दिया जाए। उनका आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार उन्हें प्रति कुंटल केवल 90 रुपए का लाभांश देती है, जबकि अन्य राज्यों में यह राशि 200 रुपए प्रति कुंटल है। एसोसिएशन ने 4 दिसंबर तक का समय दिया है। यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे राजधानी लखनऊ के जवाहर भवन का घेराव करेंगे। शुक्रवार को मंझनपुर तहसील में बैठक के दौरान उचित दर विक्रेताओं ने इस मुद्दे को उठाया। उन्हों…
[7:38 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: किसानो पर लगा गिरदावली का ग्रहण::कविता पांडेय
जवा : किसानों की आय दुगनी करने का सपना दिखाने वाली सरकार ने दिखाया किसानों को ठेंगा !
गिरदावली विसंगति के कारण किसानों का धान बेचने का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है इस वर्ष 2024 में मन मुताबिक सर्वेयर नियुक्त किया गया जिससे निमयानुसार गिर्दावाली नहीं की गई जिस कारण पंजीयन पोर्टल में खसरा में कोई गिर्दावली नहीं है जिससे किसी का भी पंजीयन नहीं हो पाया है तथा पंजीयन की तिथि भी समाप्त हो गई जब की सभी किसानों ने धान की फसल लगाई हुई है ।
प्रशासनिक अधुरदर्शिता के कारण हुई समस्या का समाधान किसानों के पास नहीं है किसान प्रतिदिन कलेक्ट्रेट तहसील और पटवारी के घर के चक्कर लगा रहे हैं
ऐसी परस्थिति में किसान अपनी फसल का क्या करे ,,कहा बेचे
तथा संबंधित विभाग से बात करने से कोई हल नहीं हो पाया है . रीवा जिले के हजारों किस…
[7:38 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से विन्ध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम
प्रधानमंत्री श्री मोदी 20 अक्टूबर को वर्चुअली करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण
रिपोर्ट- दिनेश द्विवेदी
रीवा- आवागमन के साधनों में हवाई सेवा का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। रीवा में अब तक चोरहटा में हवाई पट्टी है, जिसमें हेलीकाप्टर तथा छोटे विमान ही उतर सकते हैं। इसके विस्तार और रीवा एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को बनारस से वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। रीवा में लोकार्पण समारोह की तैयारियाँ तेजी से की जा रही हैं। रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के विकास को नया आयाम मिलेगा। हवाई सेवा की सुविधा से विन्ध्य में औद्योगिक विकास, सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्यटन, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना तथा शिक्षा एवं स्व…
[7:39 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: कौशांबी के थुलगुला में CDO ने लगाई चौपाल,ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर समाधान किए, स्कूल-आगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण।
शुभम यादव राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र।
कौशाम्बी
कौशांबी की ग्राम पंचायत थुलगुला में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी गई। सीडीओ ने गांव के गरीब परिवारों और सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान किया।
चौपाल में पशुपालन विभाग के अधिकारी ने पशुपालक किसानों को पशुओं के टीकाकरण और कृत्रिम गर्भाधान के लाभों की जानकारी दी। इसके साथ ही, आपूर्ति निरीक्षक ने भी अपनी योजनाओं का विवरण दिया। खंड विकास अधिकारी (कड़ा) ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह य…
[7:39 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: कलेक्ट्रेट में शुरू किया गया निवेश प्रोत्साहन केन्द्र
रिपोर्ट- दिनेश द्विवेदी
रीवा- विन्ध्य क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों और खनिज पदार्थों से भरपूर है। विन्ध्य में बाणसागर बांध की नहरों के माध्यम से पर्याप्त पानी उपलब्ध है। उद्योगों की स्थापना के लिए विन्ध्य में कम दर पर पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। उद्योगों की स्थापना के लिए विन्ध्य में सर्वाधिक संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं को फलीभूत करने के लिए कलेक्ट्रेट रीवा में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र शुरू किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रीजनल इन्डस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियों के क्रम में इस केन्द्र को शुरू किया गया है। इसमें मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास केन्द्र अधिकारी तैनात किए गए हैं। निवेश प्रोत्साहन केन्द्र से उद्योगों की स्थापना के लिए उपलब्ध भूमि, पानी, …
[7:39 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: भारतीय शैली के साथ होगी विदेशी श्रीरामलीला प्रसंगों की प्रस्तुति, चित्रकूट में सात दिवसीय श्रीरामलीला उत्सव का 20 अक्टूबर से होगा शुभारंभ
रिपोर्ट- दिनेश द्विवेदी
रीवा- चित्रकूट में संस्कृति विभाग द्वारा 20 से 26 अक्टूबर तक श्रीरामकथा के विविध प्रसंगों का श्रीरामलीला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सात दिवसीय श्रीरामलीला उत्सव में लीला मण्डल रंगरेज कला संस्थान-उज्जैन के कलाकारों द्वारा श्रीराघव प्रयाग घाट-नयागाँव, चित्रकूट श्रीरामलीला के विभिन्न प्रसंगों का मंचन किया जायेगा। साथ ही “श्रीरामराजा सरकार” श्रीराम के छत्तीस गुणों का चित्र कथन प्रदर्शनी और श्रीरामकथा के चरितों आधारित पांच दिवसीय व्याख्यान का आयोजन भी किया जा रहा है।
रामलीला उत्सव में 20 अक्टूबर को शिव विवाह, रावण का विश्व विजय अभियान, श्री राम-जन्म, गुरु विश्वामित्र दशरथ संवाद की प्रस्तुति होग…
[7:40 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: एडीएम की अध्यक्षता में जन चौपाल लगा चकबंदी अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
खागा/फतेहपुर शासन द्वारा चकबंदी आयुक्त के निर्देशन जन चौपाल का आयोजन कर मौके पर जाकर किसानों की चकबंदी भूमि पैमाइश समस्याओं को दूर करने के निर्देशित क्रम में चकबंदी संयुक्त टीम ने खागा तहसील क्षेत्र के विजयीपुर ब्लाक अंतर्गत गढा ग्राम पंचायत में दशईपुर पंचायत भवन में जन चौपाल लगा अपर जिला अधिकारी ( एडीएम) न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किसानों की भूमि चकबंदी मेडबंदी पैमाइश संबंधित समस्याएं सुनी गई। चक्रबंदी संयुक्त टीम में विनोद कुमार चकबंदी अधिकारी, शैलेंद्र कुमार बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, विनोद कुमार चकबंदी अधिकारी खागा, मनोज मिश्रा चकबंदी सहायक अधिकारी खागा, अनूप कृष्णा शुक्ला चकबंदीकरता, कानूनगो लेखपाल देवेंद्र सिंह, विमल सिंह, राजेंद्र पटेल आदि अधिकारियों ने चौपाल …
[7:49 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: राष्ट्रीय युवा वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला
राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद
गौरव तिवारी
के कार्यालय पर पहुंची पूनम कनौजिया जिला पंचायत सदस्य और रामनिवास प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय युवा वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला गुरु जी का किया स्वागत स्वागत कर और राष्ट्रीय युवा वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया पूनम कनौजिया को आशीर्वाद और कहा जमीन आप तो गौशाला हम बनाएंगे जिस गरीब कन्याओं की शादी करना हो तो हमें अवगत कराओ शादी हम करवाएंगे और कहां जमीन आप दो गुरुकुल हम बनवाएंगे इससे जिला पंचायत सदस्य पूनम कनौजिया बहुत ही खुश हुई और कहा एक दो महीने का समय दो जमीन हम देंगे गौशाला आप बनवाएंगे जिससे सभी कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मुस्काहट नजर आई राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात सुनकर उनका तालिया से स्वागत किया और आगामी त्यौहार आने पर…
[7:55 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: हिंदू देव प्रकाश शुक्ला ने वैदिक रीति रिवाज से मनाया बच्चों का जन्मदिन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला के बच्चों का धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन के एक दिन पहले अखंड रामायण पाठ, जन्मदिन के दिन देर रात तक चला भंडारा।भंडारे में राजधानी समेत तमाम जिलों एवं राज्यों से पधारे समाजसेवियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।धर्माचार्य ने वैदिक रीति से हवन पूजन , प्रसाद वितरण कर बच्चों को आशीर्वाद दिया। प्रभातपुरम समेत आसपास के मोहल्लों से पधारी महिलाओं ने मंगल गीत गए,ढोलक की थाप पर धार्मिक भजन प्रस्तुत किया। भजन सुनकर श्रद्धालु झूम उठे।भजन संध्या में राजधानी समेत तमाम जिलों के संगठन के पदाधिकारी पधारे,सभी ने बच्चों को आशिर्वाद दिया।निजी आवास पर हिंदू देव प्रकाश शुक्ला ने बच्चों का जन्मदिन मनाया। र…
[8:07 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: द हेज़लनट फैक्ट्री (टीएचएफ) उत्तर प्रदेश और एनसीआर में अगले 36 महीने तक हर महीने 1 नया आउटलेट खोलेगा
बीकाजी फूड्स इंटरनैशनल से प्राप्त हुआ ₹131 करोड़ का निवेश
आगामी 5-7 वर्षों में देश का राष्ट्रीय ब्रांड बनने की ओर अग्रसर
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में तेजी से आगे बढ़ता एफएंडबी ब्रांड द हेज़लनट फैक्ट्री (टीएचएफ) अगले 5-7 वर्षों में देश का राष्ट्रीय ब्रांड बनना चाहता है। इसी क्रम में लखनऊ स्थित द हेज़लनट फैक्ट्री उत्तर प्रदेश और एनसीआर में आगामी 36 महीने तक हर महीने एक नया आउटलेट खोलने की तैयारी कर रहा है, जो बीकाजी फूड्स इंटरनैशनल के ₹131 करोड़ के निवेश से प्रेरित है। यह पूंजी निवेश द हेजलनट फैक्ट्री को अन्य 6-7 राज्यों में विस्तार करने एवं वृद्धि में तेजी लाने में मदद करेगा। इस महत्वकांक्षी योजना को विस्तार देने के लिए द हेजलनट फैक्ट्री…
[8:28 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: समकालीन मूर्तिशिल्प लखनऊ के सुंदरीकरण में विशेष सहयोग करेंगे - वंदना सहगल
( शैल-उत्सव : अखिल भारतीय समकालीन मूर्तिकला शिविर के पांचवे दिन)
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। वास्तुकला एवं योजना संकाय, टैगोर मार्ग परिसर में पिछले पांच दिनों से शैल उत्सव : अखिल भारतीय समकालीन मूर्तिकला शिविर का आयोजन लखनऊ विकास प्राधिकरण और वास्तुकला एवं योजना संकाय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। अब शिविर में कार्य अंतिम चरण में पूर्ण करने में सभी कलाकार लगे हुए हैं। क्यूरेटर डॉ वंदना सहगल ने बताया कि यह सभी मूर्तिशिल्प लखनऊ के सुंदरीकरण में विशेष सहयोग करने के लिए नगर के कई स्थानों पर प्रदर्शित किये जायेंगे।
शिविर के कोऑर्डिनेटर धीरज यादव और रत्नप्रिया ने बताया कि शैल उत्सव मूर्तिकला शिविर में पटना, बिहार से आये पंकज कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी कला स्न…
[8:41 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: एलडीए ने जानकीपुरम में अवैध निर्माण सील किया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने जानकीपुरम क्षेत्र में एक अवैध निर्माण सील किया।
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि कालिन्दी राय पत्नी महेन्द्र प्रताप राय व अन्य द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-एच में भूखण्ड संख्या-2/893 पर लगभग 288 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल एवं द्वितीय तल का निर्माण करवाया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता इम्तियाज अहमद व शिव कुंवर द्वारा पुलिस बल के सहयोग से निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया गया।
[8:41 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: आई0आई0एल0एम0 वार्षिक क्रिकेट मैच 2024 का आयोजन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी 18 अक्टूबर 2024 को लखनऊ के गोमती नगर स्थित आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग द्वारा वार्षिक क्रिकेट मैच 2024 का आयोजन किया गया। इस वर्ष पीजीडीएम सीनियर बैच 2023-25 के छात्र एवं छात्राओं की टीमें शामिल होंगी। वार्षिक क्रिकेट मैच में पीजीडीएम जूनियर बैच 2024-26 एवं बीबीए बैच 2024-27 ने भाग लिया।
सीएसडी सहारा क्रिकेट एकेडमी, विपुल खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में वार्षिक क्रिकेट मैच 2024 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छात्र वर्ग का पहला मैच पीजीडीएम जूनियर बैच 2024-26 की दो टीमों टीम-1 और टीम-2 के बीच खेला गया।
छात्र वर्ग का फाइनल मैच पहले मैच की विजेता टीम यानी पीजीडीएम जूनियर बैच 2024-26 की टीम-1 और पीजीडीएम सीनियर बैच 2023-25 के बीच पहले स्थान के लिए खे…
[9:04 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: लखनऊ विश्वविद्यालय अपने पूर्व छात्रों की उपलब्धियों पर अत्यधिक गर्व करता है:कुलपति, प्रो. आलोक कुमार राय
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। आज लखनऊ विश्वविद्यालय भौतिकी विभाग ने लखनऊ विश्वविद्यालय भौतिकी पूर्व छात्र संगठन की वार्षिक आम सभा की बैठक का आयोजन किया।
इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की शोभा माननीय कुलपति, प्रो. आलोक कुमार राय, संगठन के अध्यक्ष, प्रो. चमन मेहरोत्रा, विभागाध्यक्ष प्रो. एन. के. पांडे, और विश्वविद्यालय के कई विशिष्ट पूर्व छात्रों ने बढ़ाई। इस बैठक का समन्वयन संगठन के सचिव डॉ. पुनित कुमार ने किया।
इस कार्यक्रम के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय भौतिकी पूर्व छात्र संगठन के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और समिति सदस्यों के चुनाव संपन्न हुए।
अध्यक्ष चमन मेहरोत्रा को जारी रखने के लिए चुना गया और तीन नए उपाध्यक्ष चुने गए: डॉ. बी. बी. शाह, प्रो. संजय मिश्रा, …
[9:04 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: विभिन्न चिकित्सालयों के प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। Pediatric Trauma Resuscitation Module (PTRM) कोर्स डॉ. नेहा ठाकुर, पीडियाट्रिक, डॉ. आर.एम.एल.-आई.एम.एस., और डॉ. समीर मिश्रा, ट्रॉमा सर्जरी विभाग, के.जी.एम.यू. द्वारा बनाया गया। यह देश का पहला Pediatric Trauma Resuscitation Module (PTRM) है। पहले इसे दिल्ली और के.जी.एम.यू. में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। दिनांक 18 से 20 अक्टूबर 2024 को तीन दिवसीय Pediatric Trauma Resuscitation Module (PTRM) का तीसरा कोर्स पहली बार राजस्थान में डॉ. भास्कर चौधरी, एडिनल प्रोफेसर, इमरजेंसी मेडिसिन, AIIMS जोधपुर, के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कोर्स में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
निदेशक AIIMS जोधपुर राजस्थान ने सराहना करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को ट्रॉमा …
[9:05 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: श्री रामलीला समिति गोमती नगर द्वारा द्वितीय दिवस- रामलीला का मंचन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्रीराम चन्द्र जी की रामलीला का आयोजन पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ में दिनांक 17-10-2024 से दिनांक 19-10-2024 तक तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज 18.10.2024 को द्वितीय दिवस कैकेयी मन्थरा संवाद, दशरथ कैकेयी संवाद, राम,लक्षमण,सीता द्वारा वनगमन हेतु कौशल्या एवं सुमित्रा से विदा लेना, वन गमन गीत, पंचवटी में सूर्पणखा का नासिका छेदन, खरदूषण दरबार में सूर्पणखा का प्रवेश, खरदूषण वध, रावण दरबार में सूर्पणखा का प्रवेश, रावण एवं मारीच संवाद, पंचवटी में स्वर्णमृग का प्रवेश एवं मारीच वध, जोगी रावण का प्रवेश एवं सीता हरण, शबरी प्रसंग के दृष्य प्रस्तुत किये गये।
द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गय…
[9:23 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: राज्यस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता-2024 का रंगारंग शुभारम्भ
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राज्यस्तरीय कला उत्सव सन्त अन्थोनी गर्ल्स इण्टर कालेज, प्रयागराज में विशिष्ट अतिथि अजय कुमार द्विवेदी, अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय), उ०प्र०, शान्त्वना तिवारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक समग्र शिक्षा (माध्यमिक), उ०प्र०, संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि के कर कमलों से दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ आरम्भ हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज पी०एन० सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी छः प्रमुख विधाओं संगीत गायन, वाद्यान् नृत्य, दृश्यकला थियेटर एवं पारम्परिक कहानी वाचन के निर्मायक मण्डल का अभिनंदन किया। यह कला उत्राय चार स्तरों पर मनाया जाता है- जनपद, मण्डल, राज्य व राष्ट्रीय स्तर। इस प्…
[9:52 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: लखनऊ लोहा व्यापार मंडल की वर्तमान सत्र नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ लोहा व्यापार मंडल की वर्तमान सत्र नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रॉयल कैफे हजरत गंज में संपन्न हुआ,,जिसमे निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों कार्यकारिणी और विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों को लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन श्री राजेंद्र अग्रवाल जी और अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा जी और वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा जी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभा में मुख्य अतिथि डी सी पी सेंट्रल कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीमती रवीना त्यागी जी और डी सी पी ट्रैफिक श्री प्रबल प्रताप सिंह सहित लखनऊ उद्योग व्याप मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सतीश अग्रवाल जी, अन्य सभी ६महामंत्री श्री अभिषेक खरे जी,श्री सुहेल हैदर एलवी जी,श्री जितेंद्र सिंह चौ…
[9:59 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: शिवेश्वर दत्त पाण्डेय प्रदेश संयोजक व देशराज पाल बने हरिद्वार के जिला संयोजक
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
रुड़की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय विस्तार के संदर्भ में आज श्री गणेश वेंकट हॉल रुड़की में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में मुख्य रूप से दो प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें शिवेश्वर दत्त पांडे को उत्तराखंड का संयोजक नियुक्त किया और दूसरे प्रस्ताव में देशराज पाल को हरिद्वार का जिला संयोजक नियुक्त किया गया।
बैठक में स्थानीय पत्रकारों ने भाग लिया व विचार व्यक्त किये। उत्तराखंड सरकार की सूचना निदेशालय की गतिविधियों, पत्रकार समितियों के कार्यों पर प्रकाश डाला गया और पत्रकार उत्पीड़न के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। महिला पत्रकारों ने उत्पीड़न के लिए ग्रापए द्वारा किस प्रकार सहायता…
[10:37 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: 'अनवरत'- उत्कृष्ट शिक्षा के गौरवपूर्ण 25 वर्ष
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट, लखनऊ द्वारा आज दिनांक 18.10.2024 को चार दिनों तक चलने वाले 'सिलवर जुबली' के तीसरे दिन के भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान के सचिव श्री नागेन्द्र कुमार अग्रवाल जी, अधिशाषी निदेशक व संस्थापक ई० पंकज अग्रवाल जी, संस्थान की अतिरिक्त अधिशाषी निदेशिका एवं सह-संस्थापिका इं० पूजा अग्रवाल जी, संस्थान की सलाहकार सुश्री आरुषि अग्रवाल जी ने इस अवसर पर आज के कार्यक्रम में ऐसे समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों को जिन्होंने संस्थान में अपनी सेवाएँ विगत 15 वर्षों या उससे अधिक समय से निरन्तर दे रहे हैं उन्हें विशेश रूप से सम्मानित कर अपने आर्शीवचन से अभिसिंचित किया। प्रमुख सम्मानित सदस्यों में डा० फिरोज अहमद, डा० बॉबी…
[11:02 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: उद्यान विभाग की योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा करेंगे नोडल अधिकारी
योजनाओं को सरलीकरण करते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाया जायें
किसानों को औद्यानिक फसलों से अधिक लाभ मिल सकें इसके लिए विदेशों से उन्नत बीजों से तैयार पौध दिये जायें
किसानों, जनता और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण
सुनिश्चित किया जाए
-मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के लिए विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये है। उक्त के क्रम में प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने उद्यान विभाग की योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा के लिए नोडल अ…
[11:31 pm, 18/10/2024] +91 94548 47325: द हैज़लनट फैक्ट्री को जनसम्पर्क सेवाएं देगी कैवल्य कम्युनिकेशंस
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
नई दिल्ली। देश की अग्रणी जनसंपर्क एजेंसी, कैवल्य कम्युनिकेशंस, गर्व से देश के प्रमुख कन्फेक्शनरी ब्रांड, द हैज़लनट फैक्ट्री (टीएचएफ़) के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करती है। द हैज़लनट फैक्ट्री (टीएचएफ़) अपने उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पादों और अनूठे पकवानों के लिए मशहूर है। इस साझेदारी में, कैवल्य कम्युनिकेशंस देशभर में ब्रांड को बड़े स्तर पर आम जन की नज़रों में लाने के लिए और बाजार में उनकी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए व्यापक जनसम्पर्क सेवाएं प्रदान करेगा।
कैवल्य कम्युनिकेशंस के निदेशक विशाल मिश्र ने इस साझेदारी के विषय में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम द हेजलनट फैक्ट्री (टीएचएफ़) के साथ साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। द हेजलनट फैक्ट्री ने खाद्य और पेय उद्योग में गुण…