नई दिल्ली (आर एल पाण्डेय)।राष्ट्रीय सैनिक संस्था एनसीआर के सयोजक राजीव जोली खोसला और दिल्ली युवा अध्यक्ष राहुल विज 2 अक्टूबर 2024 को किसानों और जवानों के मसीहा लाल बहादुर शास्त्री जी और गांधी जी के जन्म दिवस पर पुष्पांजलि देने राजघाट गए और राजघाट पर जाने से आज बड़ा अजीब सा लगा हिंदू राष्ट्र के प्रति सर्व धर्म प्रार्थना सभा में कि क्या गांधी जी ने सनातन धर्म या हिंदू धर्म के लिए इस प्रकार के कांटेदार पौधे बॉय जो आज भारत में जहरीले वृक्ष बन चुके हैं जैसे उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता तो क्या आज के जो हालात हो रहे हैं सभी की जुबानि यही लगता है कि भारत मुस्लिम राष्ट्र बनने को तैयार है आने वाले कुछ सालों में जिस प्रकार से आबादी बढ़ रही है जिस प्रकार महात्मा गांधी जी ने हिंदुस्तान ,पाकिस्तान के विभाजन के वक्त भूख हड़ताल कर पाकिस्तान को करोड़ों रुपए देने की बात कही जिस बात को उन्होंने मनवाया भी और उसके बाद रेल भर भर के हिंदुओं की लाशे उधर से आई और यहां से जाने वाले पाकिस्तानी मुसलमान को आज भी पाकिस्तान में मुजाहिर कहा जाता है और आज राजघाट पर भी सर्वधर्म प्रार्थना सभा में यही उच्चारण भी हुआ की स्वतंत्र भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता इसका मतलब क्या है और दूसरी तरफ लाल बहादुर शास्त्री जी जिन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया जवानों के और किसानों के हित की बात कही उन्हें इतनी ज्यादा प्राथमिकता क्यों नहीं मिलती इतिहास गवाह है दरअसल गांधी और नेहरू ने पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं को जिन्ना से यह कह कर रुकवा दिया था कि वह वहां सुरक्षित रहेंगे और पाकिस्तान जाने वाले मुसलमान को पाकिस्तान जाने से रोक लिया यह कहकर कि वह यहां सुरक्षित रहेंगे परिणाम यह हुआ कि हिंदू 23 से दो प्रतिशत रह गए और यहां मुसलमान 7 से 24% हो गए बड़े सोचने की बात है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी इस पर संज्ञान ले कि भारत देश रहने वालों की सोच किस कदर जा रही है क्या भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता तो क्या दूसरे धर्म का हो सकता है बांग्लादेश से हमें नसीहत लेनी चाहिए इस सिलसिले में कई बुद्धिजीवियों से बात हुई समाज सेवक संजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने भारत सरकार से 2005 आरटीए के तहत गांधीजी पर विभिन्न प्रकार की खोज कर त्रुटियां मंगा रखी है आज के भारत के प्रति दर्द की व्याख्यान राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त आदरणीय करनाल तेजिंदर पाल त्यागी जी से भी व्याख्या कर दिया है राष्ट्रीय सैनिक संस्था इस पर शीघ्र ही एक प्रेस वार्ता करेगी और यह बात हर भारतीय के संज्ञान में लेकर आएगी।