खास खबर

समर्पण कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शुक्ला बनी नर्सिंग एंड मिडवाइव्ज़ कौंसिल की सदस्य

लखनऊ। डॉ. दीप्ति शुक्ला को नर्सिंग एंड मिडवाइब्स काउंसिल का सदस्य नियुक्त किया गया जो की समर्पण नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल तथा उत्तर प्रदेश टी. एन.आई. की उपाध्यक्ष भी हैं.
आज डॉ. शुक्ला ने मुख्य सचिव जी से मुलाकात की और नर्सिंग की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से नर्सिंग कौंसिल में नर्स रजिस्ट्रार की नियुक्ति,प्राइवेट कालेज में अध्यापकों की भारी कमी पर विचार, प्राईवेट कॉलेज की सीटों की बढ़ोतरी , बड़े अस्पतालों में नर्सेज़ के साथ होने वाले भेदभाव के बारे विशेष तौर पर अवगत कराया और निवारण के लिए निवेदन किया गया , साहब ने आश्वासन दिया कि वो इन परेशानियों को दूर करायेंगे.
डॉ. शुक्ला के अलावा नर्सिंग कौंसिल में पाँच अन्य सदस्य में श्रीमती बिंदिया जी , श्री अशोक कुमार जी, श्री नवनीत जी, सुश्री गरिमा जी, सुश्री सरिता जी का नाम भी शामिल हुआ।