खास खबर

"सफलता की कुंजी"आज के संदर्भ में-सफलता ज्ञान , सहयोग, क्षमता,विश्वास पर आधारित

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल ,गोयल कैम्पस के सभागार में आध्यात्मिक गुरु श्री पी. लक्ष्मी नारायण जी ने छात्रों को "सफलता के मंत्र" विषय पर सम्बोधन दिया । आयोजन का आरंभ गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक एवं मुख्य अतिथि पी. लक्ष्मी नारायण जी के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जयपुरिया कॉरपोरेट ऑफिस से गौतम(डी जी एम)और वंदना (ए एम) भी अतिथि के तौर पर इस आयोजन में शामिल हुए। आध्यात्मिक गुरु ने छात्रों को बताया कि सफलता ज्ञान , सहयोग, क्षमता,विश्वास पर आधारित होती है। भूतकाल की गलतियों से सबक ले, उन पर पछतावा करने में समय न व्यतीत करें।भविष्य की चिन्ता छोड़ कर वर्तमान पर बल दे। "इफ यू रेस्ट यू विल रस्ट" इस पंक्ति के महत्त्व से न केवल परिचित कराया बल्कि गीता के अन्य प्रेरक प्रसंगों द्वारा सफलता का रहस्य भी समझाया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या डॉ. पाठक ने स्वरचित कविता (जो गुरूजी के समस्त वचनों का सार)से किया।