खखरेरू /फतेहपुर तेज रफ्तार बाइक सवार ने कार के पीछे से टक्कर मार दिया जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के डेंडासई निवासी दीपक पुत्र छोटन उम्र लगभग 20 वर्ष रोहित पुत्र कृष्णा 18 वर्ष पल्सर बाइक से रक्षपालपुर किसी काम से आए हुए थे गांव वापस लौटते समय पुष्पा मैरिज हाल के निकट तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल कार से टकरा गई जिससे बाइक में बैठे दोनों युवा गंभीर रूप से घायल हो गए राहगीरो और पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएससी हरदों भेजा गया कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव ने बताया कि मोटरसाइकिल से कार की टक्कर हुई है अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है।