खास खबर

एडीएम अरूण कुमार गोंड ने क्रॉप कटिंग का किया स्थलीय निरीक्षण।

अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड ने सिराथू तहसील के सेलरहा पश्चिम गांव में क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों को पुष्प और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और फसल की कटाई भी की। अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड ने शुक्रवार को सिराथू तहसील के सेलरहा पश्चिम गांव में क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को पुष्प व अंग वस्त्र देकर किया। एडीएम ने सेलरहा पश्चिम गांव के किसान तेज नारायण के खेत में क्रॉप कटिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें पुष्प और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने हसिया लेकर फसल की कटाई की। एडीएम ने किसानों को फसल बीमा तथा सरकार द्वारा संचालित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार सिराथू अतुल शर्मा, राजस्व निरीक्षक प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।