खास खबर

उप खण्ड विराम-5,जनकल्याण महासमिति गोमतीनगर, की तीसरी बैठक आहूत

लखनऊ। विराम खण्ड -5 जनकल्याण उप समिति की कार्यकारिणी तीसरी बैठक आहूत हुई l
बैठक की औपचारिक प्रारम्भ डॉ. भरत राज सिँह अध्यक्ष द्वारा सभी प्रतिभागियों के स्वागत से शुरू हुआ, जिसमें चर्चा के उपरान्त महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए :-
i).जीवन प्लाजा मार्केट केचारो तरफ अनियत्रित पार्किंग को ठीक कराने व आवश्यक निर्माण हेतु मंडलायुक्त जी को पत्र द्वारा ज्ञापन देनाl
ii). विराम खंड - 5 की आंतरिक सड़कों के जर्जर फुटपाथ की मरम्मत कार्यl iv). ट्विटर अकाउंट के लिए दो मीडिया प्रभारी बनाए जाने हेतु श्री वीके चोपड़ा जी को अधिकृत किया जाना l
v).सभी निवासियों को लखनऊ वन एप डाउनलोड करवाना l
vi).माननीय विधायक श्री ओपी श्रीवास्तव जी को स्वागत हेतु आमंत्रित करना व उन्हें समस्याओ से अवगत कराना l
vii).स्वछता-अधिकारी को हर बैठक में सम्मलित होने हेतु आमंत्रित करना l
vii).विरामखंड-5 में जगह-जगह वृक्षारोपणl
viii). रेलवे लाइन की तरफ हरितपट्टी तैयार कराने हेतु पत्राचार का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में, महासमिति के कर्नल एएन पांडे कार्यवाहक महासचिव व श्री संजय निगम, कार्यवाहक सचिव सहित विरामखंड-5 उपसमिति के अध्यक्ष डॉ.भरतराज सिंह, खण्ड प्रभारी,राकेश जेटली, सचिव, अरूण त्रिवेदी, उपाध्यक्ष- वीके चोपड़ा, संयुक्त सचिव- अतुल जौहरी, तथा अन्य सम्मानित सदस्यगण डा. विश्वास वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, प्रवीण खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।
अंत में अध्यक्ष महोदय की अनुमति से सभी सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की गयी ।