शाहाबाद की पावन धरा पर उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य 21 अक्टूबर सोमवार को अपराह्न 11 बजे डाकबंगला के सामने बड़ी फील्ड में पूर्व विधायक स्मृतिशेष श्री उपेंद्र तिवारी जी की 17वीं पुण्य तिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होंगे तथा इस अवसर पर आयोजित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि के रुप में शुभारम्भ करेंगे।यह जानकारी भाजपा अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने दी।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद भ्रमण के दौरान उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार केशव प्रसाद मौर्य 21 अक्टूबर 2024 को शाहाबाद के अम्बेडकर पार्क में दिव्यांगजनों के सहायतार्थ एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री के तहत वरिष्ठ नागरिकों के नित्य जीवन सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगें।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम को शान्ति पूर्व सम्पन्न कराने हेतु उप जिलाधिकारी शाहाबाद आई ए एस दीक्षा जोशी को नोडल अधिकारी बनाने के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्र को भीड़ नियंत्रण एवं पार्किग व्यवस्था, सीएमओ डॉ रोहताश कुमार सी एच सी अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा दल के साथ एम्बुलेंस व औषधियों की उपलब्धता, ईओ को शिविर स्थल पर साफ-सफाई, चूना एवं पेयजल व्यवस्था, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी उपस्थित रहकर उपकरण वितरण सुनिश्चित कराने, जिला शमन अधिकारी को फायर बिग्रेट वाहन तथा बीडीओ शाहाबाद, पिहानी व टोडरपुर को शिविर स्थल पर अपने विकास खण्डों से पूर्व में चयनित दिव्यांगजन/वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौपी गयी है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शिविर के सकुशल सम्पन्न कराने एवं दी गयी व्यवस्थाओं के लिए उत्तरदायी होंगे।