ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। कार्यकारिणी बैठक में जीवन प्लाजा मार्केट के चारों ओर अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के लिए मंडलायुक्त जी को पत्र सहित ज्ञापन देने,जीवन प्लाजा मार्केट पर पार्किंग निर्माण के लिए पत्र प्रेषित करने,विराम खंड - 5 की आंतरिक सड़कों के जर्जर फुटपाथ की मरम्मत कार्य,ट्विटर अकाउंट के लिए दो मीडिया प्रभारी बनाए जाने,सभी निवासियों को लखनऊ वन एप डाउनलोड करवाने,
माननीय विधायक जी श्री ओ पी श्रीवास्तव जी को आमंत्रित करने, स्वास्थ्य अधिकारी को हर मीटिंग में आमंत्रित करने, विराम खंड 5 में जगह जगह वृक्ष रोपण कराने का निर्णय लिया गया।मीटिंग में कर्नल ए एन पांडे कार्यवाहक महासचिव,संजय निगम कार्यवाहक सचिव सहित खंड समिति के भरतराज सिंह, डा विश्वास वर्मा,राकेश जेटली, वी के चोपड़ा,राकेश श्रीवास्तव, अरूण त्रिवेदी, अतुल जौहरी, प्रवीण खंडेलवाल उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए समापन की घोषणा की गई।