लखनऊ। क्रांतिकारी किसान यूनियन का प्रथम राज्य सम्मेलन चिनहट में देवा रोड पर स्थित यूनियन कार्यालय परिसर में होगा।
आयोजन समिति की ओर से जिलाध्यक्ष एकादशी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को लखनऊ में यूनियन का प्रथम राज्य सम्मेलन का आयोजन होगा। सम्मेलन में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय नेता डा. दर्शन पाल सहित पंजाब, हरियाणा और बिहार के किसान नेता भी शामिल होंगें। राज्य सम्मेलन में यूपी में एमएसपी कानूनी गारंटी, संपूर्ण कर्जा माफी, किसान पेंशन, बीमा जैसी राष्ट्रीय मांगों पर मजबूत आंदोलन बनाने में यूनियन की भूमिका पर चर्चा होगी। इसके अलावा में चिनहट औद्योगिक क्षेत्र में किसानों के बाकी मुआवजे और पक्की नौकरी की मांग को लेकर चल रहे संघर्ष को तेज करने की रणनीति पर भी विचार होगा।
जिले से राज्य सम्मेलन के लिए 30 प्रतिनिधियों का चयन किया गया। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए राज्य नेतृत्व की ओर से आयोजन समिति बनाई गई है, जिसमें एकादशी यादव, राम रतन, दिनेश कुमार, विशंभर दयाल और हाफिज मोहम्मद को शामिल किया गया है। राज्य सम्मेलन की तैयारियों की पूर्व समीक्षा के लिए राज्य प्रभारी शशिकांत अलीगढ़ के साथ राज्य के कई प्रमुख नेता 21 को ही लखनऊ पहुंच जाएंगे।