जौनपुर। इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के आह्वान पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष उपेन्द्र व मंत्री सत्य प्रकाश मिश्र तथा चेयरमैन संजय सिंह द्वारा महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर सत्याग्रह के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली, राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन करने , आउटसोर्सिंग व संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों को नियमित करने सहित अपनी चार मांगो को पूरा किये जाने हेतु ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री मंत्री व मुख्यमंत्री को निर्णय लेने हेतु दिया गया।इस अवसर पर परमहंस पाण्डेय , प्रमोद शुक्ला अध्यक्ष ,अतहर ,व अन्य लोग उपस्थित रहे।