खास खबर

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव में जाकर लोगों तक स्वच्छ भारत अभियान का पहुंचा रहे संदेश

रीवा- जिले के जवा तहसील क्षेत्र में संभाग समन्वयक प्रवीण पाठक जी के कुशल मार्गदर्शन में परामर्शदाता सुधा पांडेय, मंगल युवा कल्याण समिति अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऊंचाडीह में स्वच्छता एवं साफ सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सहभागी के रूप में प्रवीण कुमार मिश्रा, रविशंकर तिवारी, नीरज कुमार कोरी तथा ऊँचाडीह गांव के कई पुरुष महिलाए जिसमे रामरती, सरोज देवी, छोटकई, प्रमिला, गुलाबकली, फूल कुमारी, सुनीता, ममता, श्यामकली, उर्मिला, संगीता, किरण देवी, विटोल, रंजना, सुनीता, किरण, कुसुम, सुखी देवी, सावित्री, लाला देवी, प्रभावती, श्यामा देवी, साबू, रानी, मुन्नी, शकुंतला, सियावती देवी, गीता देवी, गोला देवी, उर्मिला देवी, शारदा प्रसाद वर्मा, नाथूलाल कोल, अशोक कोल, राजीव कोल, विनोद कोल, रोशन लाल वर्मा, कामता कोल सहित ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित होकर विद्यालय के चारो तरफ की साफ सफाई किए। तत्पश्चात स्वच्छता की शपथ दिलाई गई कि अब हमारा कर्तव्य है की गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूंगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरित्रार्थ करूंगा। मैं ना गंदगी करूंगा ना किसी और को गंदगी करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्य स्थल से स्वच्छता की शुरुआत करूंगा। इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली "स्वच्छ भारत मिशन "का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य 100 व्यक्तियों को भी कराऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए मैं प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा यह एक कदम पूरे समाज को स्वच्छ बनाने में मदद देगा।