खास खबर

डा० भीमराव आम्बेडकर पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में आयोजित 90वें बैच के 74 पुलिस उपाधीक्षकों का दीक्षान्त परेड समारोह सम्पन्न

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। डॉ० भीमराव आम्बेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षक (परि०) 90वाँ आधारभूत प्रशिक्षण सत्र-2023-24 के 74 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों के बारह माह, पन्द्रह दिन के कठिन प्रशिक्षण की समाप्ति पर, 'दीक्षान्त परेड का आयोजन अकादमी परेड ग्राउण्ड पर किया गया। "दीक्षान्त परेड का मान-प्रणाम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्रहण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि पुलिस उपाधीक्षक का पद पुलिस बल का एक महत्वपूर्ण पद है। पुलिस उपाधीक्षक पद के सभी 74 प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा डॉ० भीमराव आम्बेडकर उ०प्र० पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में बारह माह, पन्द्रह दिवस का कठोर प्रशिक्षण प्राप्त कर, पास आउट हो रह हैं। पास आउट होने वाले 74 अधिकारियों में 18 महिला अधिकारी एवं 56 पुरुष अधिकारी हैं। प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को अन्तःकक्षीय प्रशिक्षण के अर्न्तगत कानून व्यवस्था, विधि, मानवाधिकारों, साइबर अपराधों, पुलिस रेगुलेशन, विधि विज्ञान, भाषा ज्ञान इत्यादि से जुड़े हुए विभिन्न विषयों का सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक अध्ययन कराया गया है ताकि पुलिस बल की कार्यप्रणाली तथा निरन्तर बढ रहीं चुनौतियों को सफलतापूर्वक सुलझाने की समझ व ज्ञान विकसित हो सके। साथ ही कहा गया कि कानून-व्यवस्था हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसे उच्चकोटि का बनाये रखना हमारा लक्ष्य है। 01 जुलाई, 2024 से तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू हो चुके हैं। इसके दृष्टिगत समस्त प्रशिक्षु अधिकारियों को इन तीनों कानूनों का गहन
प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है जिससे आम जनता को उच्चकोटि का न्याय दिलाने में मदद मिलेगी। तीन नये कानूनो की मूल भावना दण्ड पर आधारित न होकर न्याय प्रधान होना है दक्ष, न्यायप्रिय, पारदर्शी, जबावदेह व निष्ठा के साथ जनसेवा के प्रति संवेदनशील पुलिस बल की स्थापना में यह आधारभूत प्रशिक्षण बेहद कारगर सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस बल में पुलिस उपाधीक्षक पद की गरिमा को बताते हुए कहा गया कि आप पुलिस बल में एक जिम्मेदार पद पर नियुक्त हो रहे हैं, जहाँ अपराध नियंत्रण के साथ-साथ कानून व्यवस्था को बनाये रखना और पीड़ित व्यक्ति को न्याय प्राप्त कराने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। किसी भी प्रदेश में सुशासन की नींव अपराधों की रोकथाम और कानून व्यवस्था की स्थापना से मजबूत होती है और यह तथी संभव हो सकता है, जब प्रदेश में उत्तरदायी पुलिसिंग व्यवस्था और
व्यवसायिक रुप से दक्ष एवं संवेदनशील पुलिस बल हो। मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने दायित्वों का हमेशा भलीभाँति निर्वहन किया है। दीक्षांत समारोह के पश्चात् आप भी दुनियां के सबसे बड़े गौरवशाली पुलिस बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। मैं आपको, आपके माता-पिता, सहयोगियों, अकादमी के प्रशिक्षकों को सफल प्रशिक्षण हेतु हृदय से मंगल शुभकामनाएँ देता हूँ।

तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों में से सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक प्रखर पाण्डेय, अन्तःकक्षीय विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आकांक्षा पाण्डेय तथा बाह्य विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक उदित नारायण पालीवाल को प्रदान किया।

मुख्यमंत्री उ०प्र० द्वारा दीक्षान्त परेड समारोह के सफल आयोजन हेतु पुलिस महानिदेशक उ०प्र०, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण उ०प्र०, अपर पुलिस महानिदेशक/ निदेशक उ०प्र० पुलिस अकादमी मुरादाबाद एवं परेड में सम्मिलित समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों की सराहना करते हुए बधाई दी गयी।

पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा अपने उदबोधन में माननीय मुख्यमंत्री जी उ०प्र० का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि आपने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में से अमूल्य क्षण निकालकर प्रशिक्षुओं को जनसेवा, शांति एवं सुरक्षा की स्थापना हेतु जो आशीर्वचन दिए हैं उससे उन्हें सदैव मार्गदर्शन प्राप्त होते रहेंगे। इस संस्था में सभी प्रशिक्षुओं ने अपने कार्य, आचरण, परिश्रम और गरिमा पूर्ण तरीके से जिस प्रकार अपना प्रशिक्षण पूरा किया है भविष्य में इसी गरिमा को बनाए रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। पुलिस विभाग के जिम्मेदार सदस्य के रूप में अपराध मुक्त समाज की स्थापना तथा अपराध और अपराधियों के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति में अपना योगदान देंगे। आपके कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पुलिस में अभी हाल ही में विश्व की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा बहुत ही पारदर्शी और शुचिता पूर्ण तरीके से करायी गयी है। उत्तर प्रदेश पुलिस का अपराध एवं अपराधियों के प्रति कार्य करने का जो मॉडल है उसी तरीके से भर्ती का भी एक मॉडल आपने पूरे देश के सामने प्रस्तुत किया है। प्रशिक्षण के उच्च मानक को धारण करते हुए व्यक्ति के चहुमुखी विकास के रूप में जो प्रशिक्षण, प्रशिक्षकों ने दी है उसके लिए मैं अकादमी के निदेशक को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।

पुलिस महानिदेशक उ०प्र० महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी गण, सम्मानित अतिथि गण और मीडिया बंधुओं की गरिमा मयी उपस्थिति हेतु हृदय से आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण कार्य में संलग्न सभी इनडोर तथा आउटडोर प्रशिक्षकों की भी प्रशंसा की गयी।
दीक्षान्त परेड समारोह के अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह उ०प्र०शासन, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण निदेशालय, अपर पुलिस महानिदेशक / निदेशक उ०प्र० पुलिस अकादमी मुरादाबाद, अपर पुलिस महानिदेशक मुरादाबाद जोन मुरादाबाद सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।