लखनऊ (अंबरीष कुमार सक्सेना)
विश्व हिन्दू परिषद् के अवध प्रान्त के प्रन्यासी श्री अजय दीप सिंह (सेवा निवृत आईएएस) के कृष्णा नगर आवास पर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद श्रीकांत परांडे में बताया कि विश्व हिन्दू परिषद् का गठन मुख्यतः हिन्दू समाज को संगठित और मजबूत करने, धर्म की सेवा और सुरक्षा करने, हिन्दू मंदिरों के निर्माण और जीर्णोद्वार, धर्म परिवर्तन को रोकने, गौ हत्या को रोकने और जातिवादी व्यवस्था के समूल नाश के लिए किया गया है।
श्री परांडे द्वारा विश्व हिन्दू परिषद् के भिभिन्न आयामों एवं प्रकल्पों के सम्भन्ध में जानकारी दी साथ ही विश्व हिन्दू परिषद् की भावी योजनाओं पर भी विचार व्यक्त किये ।
बैठक में विशेष रूप से चर्चा की गई कि अन्य देशों में हिन्दू जनसंख्या की स्थिति क्या है, और भविष्य में बांग्लादेश जैसी घटनाओं से बचने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं। इसके साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में गौवंश से कृषि में होने वाली हानि को कैसे रोका जाए, इस पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
सीनियर सेवा निवृत आईएएस अधिकारी अजय दीप सिंह ने विश्व हिन्दू परिषद् में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया और इसके महत्व को रेखांकित किया।
इस गोष्ठी में विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद श्रीकांत परांडे, क्षेत्रीय संघठन मंत्री गजेन्द्र, लखनऊ विहिप कार्यालय प्रमुख संतोष कुमार , अवध प्रान्त मंत्री देवेंद्र मिश्र, भारतीय विदेश सेवा के डॉ. अजय चौधरी, नरेन्द्र शंकर पाण्डेय(सेवा निवृत आईएएस) भारतीय वन सेवा के महेंद्र सिंह जी, और अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
गोष्ठी में उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में दिनेश चंद (विशेष सचिव सेवा निवृत), धर्मेन्द्र पाल सिंह (रीजनल मेनेजर, आर्याव्रत ग्रामीण बैंक, सेवा निवृत), सुधीर सिंह (समाजसेवी), श्री कृष्णा अवतार गुप्ता (गायत्री परिवार प्रचारक), श्री कृष्ण कुमार तिवारी (राष्ट्रीय प्रवक्ता सनातन संघ), और ए के सक्सेना (सेवानिवृत खंड विकास अधिकारी)
गोष्ठी में प्रमुख रूप से सेवा निवृत आईएएस अधिकारी अजय दीप सिंह ने सभी विश्व हिन्दू परिषद् के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का माल्यार्पण और शाल पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही, मिलिंद श्रीकांत परांडे को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
बैठक समाप्ति से पूर्व उ.प्र नॉन ओलिंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ए.के सक्सेना ने विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे को प्राचीन संतन व् स्वदेशी खेलों पर “भारतीय खेल’’ पुस्तक भेंट की ।
इस अवसर पर शिव सत्संग मंडल के लखनऊ के अध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय ने अपनी स्व लिखित पुस्तक “वैदिक अनुनय’’ भेंट करते हुए कहा कि सदग्रंथ अध्ययन हमारी प्राथमिकता बने।ग्रंथों का अध्ययन वैचारिक नावीन्यता के साथ-साथ उत्साह,उमंग, सही जीवन दृष्टि और लक्ष्य की संप्राप्ति में सहायक है।अतः आत्म सामर्थ्य के जागरण और जीवन में दिव्यता के प्रकाशन निमित्त सदग्रंथों की ओर लौटें ।सत्संग,सेवा, सुमिरन और स्वाध्याय से समग्र जीवन को सफल और सार्थक बनाएं।
यह बैठक हिन्दू समाज की एकता और सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत विश्व हिन्दू परिषद् के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।