खास खबर

भरवारी के मंदीप दिवाकर ने किया परिवार ,जनपद और प्रदेश का नाम रोशन,राज्यपाल ने किया सम्मानित।

शुभम यादव राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र।

कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के मंदीप कुमार दिवाकर ने चंद्र शेखर आज़ाद क़ृषि विश्व विद्यालय कानपुर में M. Sc. एग्रीकल्चर कोर्स में प्रथम स्थान (गोल्ड मेडल) प्राप्त कर उत्तीर्ण किया है। यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल द्वारा मंजीत दिवाकर को गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया। निःसंदेह परिवार को ही नही पुरे समाज के लिए यूनिवर्सिटी में डबल गोल्ड मेडलिस्ट होना पूरे जनपद के लिए बहुत गौरवान्वित करने वाला पल है। आपने अपने परिवार के साथ साथ अपने पूरे समाज का सर गर्व से ऊँचा हुआ है