लखनऊ। राज्यस्तरीय कला उत्सव सन्त अन्थोनी गर्ल्स इण्टर कालेज, प्रयागराज में विशिष्ट अतिथि अजय कुमार द्विवेदी, अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय), उ०प्र०, शान्त्वना तिवारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक समग्र शिक्षा (माध्यमिक), उ०प्र०, संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य अतिथि के कर कमलों से दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ आरम्भ हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रयागराज पी०एन० सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी छः प्रमुख विधाओं संगीत गायन, वाद्यान् नृत्य, दृश्यकला थियेटर एवं पारम्परिक कहानी वाचन के निर्मायक मण्डल का अभिनंदन किया। यह कला उत्राय चार स्तरों पर मनाया जाता है- जनपद, मण्डल, राज्य व राष्ट्रीय स्तर। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सभी 18 मण्डलों के पचहत्तर जनपदों के 1710 विद्यालयों के 2170 बालक एवं 4661 बालिका एवं 41 विव्यांग प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी 18 मण्डलों के सभी विधाओं के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने राज्यस्तरीय जायोजन में प्रतिभागिता की जिसमे कुल- बालक प्रतिभागी एवं 114 बालिका प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। राज्यस्तीय प्रतियोगिता में संगीत गायन में समूह गान में लखनऊ मण्डल के ईशान निगम् सुष्टि सिंह, संत्त्कृक्ति श्रीवास्तव, शाल्वी चौबे, अंशिका श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संगीत वादन में प्रयागराज मण्डल के वासुदेव पाण्डेय ने प्रथम स्थान अर्जित किया। नृत्य विधा में खुशी रस्तोगी लखनऊ मण्डल, थिएटर विधा में मेरठ मण्डल की आशी, दृश्यकला विधा में आगरा मण्डल की शिल्पा एवं पारम्परिक कहानी वाचन विधा में अलीगढ़ मण्डल की अपनी सारस्वत ने प्रथम स्थान अर्जित किया। विजेता प्रतिभागियों को श्रीमती शान्त्चना तिवारी एवं श्री पी०एन० सिंह ने ट्राफी प्रदान करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। निर्णायक मण्डल के सभी 18 निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया। लखनऊ की श्रीमती निधि पालीवाल का सम्पूर्ण कार्यक्रम में अविस्मरणीय योगदान रहा। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र तिवारी ने अपने सम्बोधन में कला विशिष्टताओं और जीवन उसके महत्व को रेखांकित करते हुए सभी प्रतिभागियों को अपने सपनों की दिशा में बढ़ने हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि श्री अजय कुमार द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में सभी का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक बालक-बालिका की अन्तर्निहित शक्तियों के उद्घाटन हेतु यह आयोजन सर्वधा उपयोगी सिद्ध होगा। हमारे नौनिहाल अपनी-अपनी रुचि के अनुसार उचित मंच प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। श्रीमती शान्त्वना तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में यह कला प्रतियोगिता मील का पत्थर सिद्ध होगी। नई शिक्षा नीति-2020 में निहित विधानों एवं व्यवस्था के सापेक्ष हमारे नौनिहाल छात्र-छात्राएं प्रगति पथ पर तीव्रगति से अपनी-अपनी क्षमताओं के सापेक्ष गतिमान हो सकेंगे। श्री आर०एन० विश्वकर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रयागराज मण्डल प्रयागराज ने अपने सम्बोधन में कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये इस गुरुतर दायित्व के निर्वहन के प्रति हमारे अधिकारीगण पूरी तरह सजग और सचेष्ठ है। सभी प्रतिभागियों एवं प्रदेश के विभिन्न मण्डलों से आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं आदि की स्तरीय आवासीय व्यवस्था करायी गयी है। हमारे जनपद प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री पी०एन०सिंह और उनकी टीम द्वारा अथक प्रयत्न करके सम्पूर्ण व्यवस्था को गौरवशाली रूप में उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर श्री पी०एन० सिंह ने कहा कि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उ०प्र० एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रयागराज मण्डल द्वारा अवरोधहीन पथ प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के सकुशल आयोजन में हमारे सहयोगी सह जि०वि०नि० श्री एल०बी० मौर्य, श्री अजय गिरि, श्री अजय प्रताप सिंह, डॉ० बी०एस० यादव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। इसी के साथ-साथ प्राचार्य श्रीमती उपासना रानी वर्मा, सन्त अन्थोनी गर्ल्स
इण्टर कालेज, प्रयागराज की प्रानाचार्या उनके विद्यालय की शिक्षिकाओं राजकीय इ०का० प्रयागराज के
प्रधानाचार्य एवं उनके विद्यालय की स्काएट टीम, शिक्षकों एवं राजकीय बालिका इ०का० प्रयागराज की
प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम मिश्रा, डॉo संतोष कुमार सिंह, प्रानाचार्य, श्री पी०पी० सिंह, प्रधानाचार्य सहित
जनपद प्रयागराज के सभी राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचायों का योगदान सराहनीय रहा है। अन्त में
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार के बाद सामूहिक राष्ट्रगान के साथ समापन की घोषणा की गयी।
लखनऊ लोहा व्यापार मंडल की वर्तमान सत्र नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ लोहा व्यापार मंडल की वर्तमान सत्र नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रॉयल कैफे हजरत गंज में संपन्न हुआ,,जिसमे निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों कार्यकारिणी और विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों को लखनऊ उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन श्री राजेंद्र अग्रवाल जी और अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा जी और वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा जी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभा में मुख्य अतिथि डी सी पी सेंट्रल कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीमती रवीना त्यागी जी और डी सी पी ट्रैफिक श्री प्रबल प्रताप सिंह सहित लखनऊ उद्योग व्याप मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सतीश अग्रवाल जी, अन्य सभी ६महामंत्री श्री अभिषेक खरे जी,श्री सुहेल हैदर एलवी जी,श्री जितेंद्र सिंह चौ…
शिवेश्वर दत्त पाण्डेय प्रदेश संयोजक व देशराज पाल बने हरिद्वार के जिला संयोजक
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
रुड़की। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय विस्तार के संदर्भ में आज श्री गणेश वेंकट हॉल रुड़की में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में मुख्य रूप से दो प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें शिवेश्वर दत्त पांडे को उत्तराखंड का संयोजक नियुक्त किया और दूसरे प्रस्ताव में देशराज पाल को हरिद्वार का जिला संयोजक नियुक्त किया गया।
बैठक में स्थानीय पत्रकारों ने भाग लिया व विचार व्यक्त किये। उत्तराखंड सरकार की सूचना निदेशालय की गतिविधियों, पत्रकार समितियों के कार्यों पर प्रकाश डाला गया और पत्रकार उत्पीड़न के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। महिला पत्रकारों ने उत्पीड़न के लिए ग्रापए द्वारा किस प्रकार सहायता…
'अनवरत'- उत्कृष्ट शिक्षा के गौरवपूर्ण 25 वर्ष
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट, लखनऊ द्वारा आज दिनांक 18.10.2024 को चार दिनों तक चलने वाले 'सिलवर जुबली' के तीसरे दिन के भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संस्थान के सचिव श्री नागेन्द्र कुमार अग्रवाल जी, अधिशाषी निदेशक व संस्थापक ई० पंकज अग्रवाल जी, संस्थान की अतिरिक्त अधिशाषी निदेशिका एवं सह-संस्थापिका इं० पूजा अग्रवाल जी, संस्थान की सलाहकार सुश्री आरुषि अग्रवाल जी ने इस अवसर पर आज के कार्यक्रम में ऐसे समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों को जिन्होंने संस्थान में अपनी सेवाएँ विगत 15 वर्षों या उससे अधिक समय से निरन्तर दे रहे हैं उन्हें विशेश रूप से सम्मानित कर अपने आर्शीवचन से अभिसिंचित किया। प्रमुख सम्मानित सदस्यों में डा० फिरोज अहमद, डा० बॉबी…
उद्यान विभाग की योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा करेंगे नोडल अधिकारी
योजनाओं को सरलीकरण करते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाया जायें
किसानों को औद्यानिक फसलों से अधिक लाभ मिल सकें इसके लिए विदेशों से उन्नत बीजों से तैयार पौध दिये जायें
किसानों, जनता और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण
सुनिश्चित किया जाए
-मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने के लिए विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये है। उक्त के क्रम में प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार और कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने उद्यान विभाग की योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा के लिए नोडल अ…
द हैज़लनट फैक्ट्री को जनसम्पर्क सेवाएं देगी कैवल्य कम्युनिकेशंस
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
नई दिल्ली। देश की अग्रणी जनसंपर्क एजेंसी, कैवल्य कम्युनिकेशंस, गर्व से देश के प्रमुख कन्फेक्शनरी ब्रांड, द हैज़लनट फैक्ट्री (टीएचएफ़) के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा करती है। द हैज़लनट फैक्ट्री (टीएचएफ़) अपने उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पादों और अनूठे पकवानों के लिए मशहूर है। इस साझेदारी में, कैवल्य कम्युनिकेशंस देशभर में ब्रांड को बड़े स्तर पर आम जन की नज़रों में लाने के लिए और बाजार में उनकी उपस्थिति को और मजबूत करने के लिए व्यापक जनसम्पर्क सेवाएं प्रदान करेगा।
कैवल्य कम्युनिकेशंस के निदेशक विशाल मिश्र ने इस साझेदारी के विषय में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम द हेजलनट फैक्ट्री (टीएचएफ़) के साथ साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं। द हेजलनट फैक्ट्री ने खाद्य और पेय उद्योग में गुण…