कौशाम्बी
जिले के किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए जागरूक करने हेतु प्रचार वाहन रवाना किया गया। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण पर ध्यान आकर्षित किया। जिले के किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए प्रचार वाहन द्वारा जागरूक किया गया जाएगा। मंगलवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने अवशेष जलाए जाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की गांव-गांव जानकारी देने के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पराली आदि खेतो में जलाए जाने से वातावरण में पहले से विद्यमान विभिन्न गैसों के साथ कोलाइड बनाने से वायु अत्यन्त ही प्रदूषित हो जाती है। इस बारे में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली बेहद संजीदा है। उसके द्वारा आदेश दिया गया कि फसलों की कटाई के उपरान्त बचे हुए अवशेष को जलाया जाना प्रतिषिद्ध व दंडनीय है। इस बाबत जागरूकता वाहन को रवाना किया गया है। यह वाहन क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण कर पराली/कृषि अपशिष्ट को जलने से रोकने हेतु किसानों को जागरूक करेगा। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सन्तराम, बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह उपस्थित रहे।