लखनऊ.भारत के पसंदीदा फैशन फुटवियर ब्रांड खादिम, जो पिछले 50 वर्षों से हर परिवार के लिए अग्रणी फुटवियर उत्पादक रहा है, ने प्रताप मार्केट रोड, अमीनाबाद में अपना नया शोरूम खोला है। यह लखनऊ में ग्यारहवां शोरुम है।
इस में पूरे परिवार के लिए अनोखी और आकर्षक फुटवियर रेंज उपलब्ध है। इस शोरूम खुलने से अमीनाबाद , चौक और उसके आसपास के लोगों को उच्च गुणवत्ता के साथ साथ उचित मूल्य के फुटवियर खरीदने का लाभ मिलेगा।
उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफ़र भी चल रहा है जो इस लॉन्च को और भी आकर्षक बनाता है।
खादिम के इस नए शोरूम में ग्राहकों के हर आयु वर्ग के लिए विशेष डिजाईन उपलब्ध है, जिसमें स्पोर्ट्स, फॉर्मल, लेडीज़ बैग सहित महिलाओं और बच्चों के लिए हर अवसर पर पहनने के लिए शानदार विकल्प शामिल हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में मेसर्स अभिषेक ट्रेडर्स के प्रमुख श्री गोपाल अग्रवाल जी एवं कंपनी खादिम इंडिया लिमिटेड के ज़ोनल हेड श्री आशुतोष कुमार सिंह एवं एरिया मैनेजर रविशंकर त्रिपाठी उपस्थित रहे।