खास खबर

100 एकड़ भूमि पर ऑर्गेनिक खेती कर रहा आर ए वी ग्रुप

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आर ए वी हाउस में सरकार द्वारा नैमिष क्षेत्र में पर्यावरण के विकास एवं ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने तथा किसानों की आय को बढ़ाने के लक्ष्य में आर ए वी ग्रुप द्वारा किए जा रहे सहयोग तथा ग्रुप की भावी योजनाओं की जानकारी हेतु प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमे ग्रुप के सीएमडी श्री विक्रम शिशौदिया ने जानकारी दी कि ग्रुप द्वारा जो 250 एकड़ का आधुनिक सुविधाओं से युक्त सेवन स्टार रिजॉर्ट नैमिष क्षेत्र में बनाया जा रहा है ,पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा ,जहां वर्तमान में एक गोल्फ कोर्स का निर्माण कराया जा रहा है जो कि बहुत जल्दी ही पूरा हो जाएगा इसके अतिरिक्त ग्रुप द्वारा 250 एकड़ में से 100 एकड़ भूमि पर केवल ऑर्गेनिक खेती की जा रही है जो कि राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एग्रीकल्चर वैज्ञानिक डॉ .यश पाल सिंह जी की देख रेख में की जा रही है जिसके प्रोडक्ट को ग्रुप आर ए वी ऑर्गेनिक के नाम से अतिशीघ्र बाजार में लेके आ रहा है जिसका पूरा कार्यभार डायरेक्टर श्रीमती रचना शिशौदिया एवम एकता तोमर की देख रेख में होगा इसकी अतिरिक्त ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डॉ.यश पाल जी द्वारा समय समय किसान गोष्ठियों का आयोजन किया जाता है जिसमे ऑर्गेनिक खेती की बारीकियों तथा इससे किस प्रकार सामान्य खेती से ज्यादा लाभ लिए जा सकता है बताया जाता है।
इस अवसर पर ग्रुप डायरेक्टर विक्रम शिशौदिया ,रचना शिशौदिया ,एकता तोमर तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।