धर्म मार्गी समाजसेवी संस्थाओं द्वारा अद्भुत प्रेरणा और प्रयास_
सच्चिदानंद योग मिशन के द्वारा गुरुकुल की पवित्र रूपरेखा का प्रत्यक्ष दर्शन।
बच्चों के मानवीय मूल्य रहे जीवित जीवन की असली पूंजी गुरुकुल मैं ही मिल सकती है सबकी जिम्मेदारी है की अपनी संतानों को गुरुकुल मैं शिक्षा संस्कार संस्कृति से जोड़े ऐसी पवित्र विचार धारा से ओत प्रोत सम्पूर्ण देश भक्त रहे उपस्थित सेव संस्था प्रमुख विज्य राम जी , विश्व हिन्दू परिषद अखिल भारतीय मठ मंदिर प्रमुख श्री राम राजू जी सहित गुरुकुल के बच्चें उनके आचार्य अभिभावक गण उनके सहयोगी जन रहे उपस्थित सभी ने गुरुकुल परंपरा को वृहद स्तर पर कार्य करने संकल्प लिया।
गौ परिव्राजक संत दयाशंकर दास जी ने अपने उद्बोधन में दिए शिक्षण के मूल सिद्धांत। अंतरराष्ट्रीय क्रान्तिकारी राष्ट्रभक्त तपोनिस्ठ संत शिरोमणि कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागीजी ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला कटनी मध्य प्रदेश भारत द्वारा निरन्तर चल रही मोन तपस्या के बाद भी उद्घाटन मैं दिया पूरा समय। गुरुकुल की सस्थापक माता द्वारा किया गया दीप प्रज्जवलित संतो ने भी दीप प्रज्वलित किया बच्चों द्वारा कई हिस्सों मैं दिए गए सीखे जा रहे ज्ञान का सांकेतिक दर्शन रखा जिसे सभी ने सराहा।त्यागीजी आश्रम विश्व सेवा समिति ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम से सम्मानित किया गया माताजी को साथ मै तिरंगा, चन्दन भेट किया सभी संतो के हाथो। उपास्थित जनों मैं रहा अति उत्साह । उस्मानिया विश्वविद्यालय से विद्यानंद जी , कन्या गुरुकुल से सविता जी, व मैत्रेयी जी का अनोखा स्नेह परोसा गया पवित्र भाव संवेदना से। झांसी देवी द्वारा स्वयं उगाए गए ड्रैगन फ्रूट तपस्वी संतो को भेंट। गुरुकुल का वातावरण अति पवित्र ऊर्जा से भरा रहा ।
बच्चों अभिभावकों शिक्षको ने संत दयशंकर जी से, कर्मयोगी प्रकृति पुत्र त्यागीजी महाराज से की भेंट प्रसाद सेवा के बाद गुरुकुल दर्शन उसके बाद विदा हुए हैदराबाद के जन जन के प्यारे प्रकृति से सबको जोड़ने वाले विजय राम जी जो की एमराल्ड नाम से शुद्ध मिठाई अन्न ओर वस्तु खिला रहे हैं पूरे तेलांगना को । युग तुलसी फाउंडेशन से गौ रक्षक शिवकुमार जी के आतिथ्य मैं दक्षिण भारत भ्रमण निरन्तर।
सेवार्थ
त्यागीजी आश्रम विश्व सेवा समिति ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम विलायत कला कटनी मध्य प्रदेश भारत 7566239315 🙏
संत दयाशंकर जी 9005764468 🌞