शुभम यादव राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र।
कौशाम्बी जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार से भेंट की। एक ज्ञापन सौंपकर सिराथू ब्लॉक के ग्राम नारा एवं ग्राम फत्तेपूर (बेला) में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित किए जाने की मांग की।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार को बताया कि मेरे द्वारा पूर्व जिला चिकित्साधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार को कई बार ग्राम नारा एवं ग्राम फत्तेपुर बेला में स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बताया कि पूर्व में शासन को भी ज्ञापन भेजकर मेरे द्वारा उक्त दोनो गांवों में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने की मांग की गई है । आगे बताया कि सिराथू के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य उपकेंद्र न होने के कारण लोगों को भारी दिक्कत होती है। मजबूरन लोग झोला छाप डॉक्टरों की शरण लेते हैं जिससे उनका भारी आर्थिक शोषण होता है। कई बार गंभीर स्थिति होने पर लोगों को अपनी जान भी गवांनी पड़ती है। इस अवसर पर ज्ञापन स्वीकार करते हुए डॉ संजय कुमार ने जल्द समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर अजय सोनी के साथ सुनील सोनकर, हीरालाल, उमेश तिवारी, जावेद अहमद आदि मौजूद रहे