खास खबर

सिधौली सीतापुर राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद गौरव तिवारी

गांव कठवा में खुदी पड़ी रास्ता
आने-जाने में लोगों को होती है दिक्कतें लेकिन ऐसे भ्रष्ट अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान खोद कर डाल दिए और चले गए लेकिन उनको नहीं पड़ी कोई परवाह में रास्ते को खोद कर डाल दिया लेकिन ऐसे भ्रष्ट अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान लोगों को आने-जाने में होती है दिक्कतें रात-रात निकलने में लोगों को करना पड़ता है दिक्कतें का सामना लेकिन कोई नहीं हुई अभी तक कार्रवाई देखा जाए तो गांव के ही बाहर बच्चों की वैन गाड़ी बाहर ही खड़ी रह जाती है बुजुर्गों को निकलने में होती रहती है दिक्कतें लेकिन जल जीवन मिशन अभी तक कोई नहीं किया कार्य जब भी कार्य करते हैं अधूरा ही करते हैं और पूरा काम ही नहीं करते आज नहीं तो कल बहन बात कर टाल मटोल कर देते हैं ऐसे कई बार रात में गाड़ी ले जाते समय लोगों को जान पर खेलना पड़ता है कई बार उसको फोन से भी शिकायत की आज नहीं तो कल टाल मटोल कर देते हैं बुजुर्ग लोगों को निकलने में होती रहती दिक्कत