खास खबर

दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती सप्ताह के अवसर पर व्याख्यान माला का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न


रीवा- जिले में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती सप्ताह के अवसर पर व्याख्यान माला का कार्यक्रम विधि महाविद्यालय रीवा के सभागार में अंत्योदय विचारधारा विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्री जनार्दन मिश्रा रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रविंद्र तिवारी प्रभारी प्राचार्य विधि महाविद्यालय रीवा, श्री हरिश्चंद्र द्विवेदी प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत, प्रवीण पाठक संभाग समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद रीवा एवं शहडोल संभाग व श्री बृजेंद्र सिंह जी वरिष्ठ समाज सेवी की गरिमामय उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती सुषमा शुक्ला ब्लॉक समन्वयक रायपुर कर्चुलियान के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक रीवा अमित अवस्थी, ब्लॉक समन्वयक हनुमना डॉ रामानंद सिंह व ब्लॉक समन्वयक गंगेव श्रीमती अनीता जी, परामर्शदाता सुश्री सुधा पांडेय, हरगोविंद द्विवेदी, शिरीश कुमार तिवारी, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि जवा सत्येंद्र सिंह, अरुण कुमार तिवारी, भूपनारायण मिश्रा सहित नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि गण तथा परामर्शदाता गण एवं विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन ब्लॉक समन्वयक रीवा अमित अवस्थी के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के सभी ब्लाकों के नवांकुर संस्थाओं, परामर्शदाता गणों की सक्रिय सहभागिता रही।