खास खबर

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं दादा-दादी, नाना-नानी दिवस समारोह का कल भागीदारी भवन में होगा आयोजन

लखनऊ:प्रदेश के समाज कल्याण विभाग, हेल्पेज इंडिया तथा वरिष्ठ नागरिक महासमिति के संयुक्त तत्वावधान में कल 01 अक्टूबर, 2024 को गोमती नगर स्थित भागीदारी भवन में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एवं दादा-दादी, नाना-नानी दिवस समारोह प्रातः 10ः30 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री असीम अरूण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में श्री संजीव कुमार गोंड राज्यमंत्री, समाज कल्याण एवं डॉ0 हरिओम, प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग अति विशिष्ट अतिथि होंगे।
समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग एवं नगर विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विकसित भारत में वरिष्ठ नागरिक आवासीय नीति पर नीति संवाद स्थापित करने के लिए ऑनलाइन चर्चा हेतु सायं 04ः00 बजे से 05ः30 बजे तक वेबिनार का आयोजन भी किया जा रहा है। इस वेबिनार का उद्देश्य उत्तर भारत में वरिष्ठ नागरिको हेतु विशिष्ट आवासों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए परिचर्चा करना है। जिसमें रियल स्टेट कंपनियां, वरिष्ठ नागरिक, समाज कल्याण विभाग और नगर विकास विभागआदि प्रतिभाग करेंगे।