कौशाम्बी जिलें में महेश प्रसाद पुत्र स्व0 राम यादव निवासी, ग्राम, कोर्रई, परगना कड़ा, तहसील सिराथू द्वारा जन सुनवाई में दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि गाटा संख्या-28 वि0 रक्बा 0.228 हेक्टेयर इनके नाम दर्ज है। जिस पर अवैध रूप से कब्जा है जमीन चिन्हित कराने के लिए शिकायती पत्र दिया था। जिस पर डीएम मधुसूदन हुल्गी ने पत्थरगढी हेतु वाद दायर किये जाने के मामले में खुद मौके पर जाकर गाटा संख्या-28 व 22 की भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण में पाया गया कि गाटा संख्या-28 व 22 पर बिना परमीशन अवैध रूप से प्लाटिंग कर दी गयी थी। उक्त अवैध कब्जे को पूर्व में मौखिक व लिखित नोटिस दी गयी थी किन्तु इनके द्वारा कोई जवाब एवं परमीशन की कार्यवाही नहीं की गयी।
इस क्रम में एसडीएम मंझनपुर द्वारा अवैध प्लाटिंग को जेसेवी लगाकर ढहा दिया गया। प्रार्थी महेश प्रसाद व अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में ही डीएम ने लेखपाल व कानूनगो से गाटा संख्या-28 वि0 रक्बा 0.228 हेक्टेयर की नपाई कराकर मौके पर ही फावडे से निशान लगाकर प्रार्थी की जमीन चिन्हित करा दी गयी।इस अवसर पर एडीएम प्रबुद्ध सिंह भी मौजूद रहे।